बाजरा रोटी (bajra roti recipe in Hindi)

chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking

#Jan2
बाजरा के रोटी बहुत ही स्वास्थ्य वर्धक है ।इसके आप रोटी पराठा कुछ भी बना सकते हैं ।

बाजरा रोटी (bajra roti recipe in Hindi)

#Jan2
बाजरा के रोटी बहुत ही स्वास्थ्य वर्धक है ।इसके आप रोटी पराठा कुछ भी बना सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
३-४
  1. 3-4 कपबाजरे का आटा
  2. 1 चम्मचनमक
  3. 1 कपआटा
  4. आवश्यकतानुसारगरम पानी

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    बाजरे के आटा को एक बाउल में डालकर नमक डाल दें फिर अच्छी तरह से मिला लें ।

  2. 2

    अब ३ कप पानी एक पैन में डालकर हल्की गर्म कर लें ।

  3. 3

    अब बाजरे के आटे में थोड़ी थोड़ी डालकर गुँथ लें और इसे १० मिनट तक गुँथे ताकि ये सॉफ़्ट हो और चपटे ना।

  4. 4

    गेहूं की आटे से परचुना डालकर दोनों हाथों से दबाते हुए गोल गोल घुमाते रहे और हाथों से घुमाकर ही रोटी का सेप दें ।

  5. 5

    अब तावा में डालकर एक तरफ़ सेंकें और दूसरी तरफ़ थोड़ी पानी डालकर पलट लें धीमी आँच पर और धीरे-धीरे पकने दें तभी दोनों तरफ़ से अच्छी तरह से सेंक पायेगी अब प्लेट में डालकर चाहे तो घी लगाकर सर्व करें या ऐसे नॉरमल रोटी की तरह भी लें सकते हैं और साथ में सरसों का साग हो जाये तो और अच्छी लगती है खाने में ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
पर

Similar Recipes