मेथी के पराठे(Methi paratha recipe in Hindi)

Keerti Agarwal
Keerti Agarwal @cookwith_keerti
hanumangarh,Rajasthan
शेयर कीजिए

सामग्री

2-3 सर्विंग
  1. 1.5 कपआटा
  2. 1 कपबारीक कटी हुई मेथी
  3. 1 चम्मचतेल
  4. स्वादानुसारनमक
  5. आवश्यकतानुसारतेल (पराठा सेकने के लिए)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मेथी को बारीक काट लें फिर उसे अच्छे से साफ करें धोकर।

  2. 2

    अब एक बड़े बर्तन में आटा, मेथी, नमक और तेल डालें, और एक सॉफ्ट आटा गूंथ लेना है।

  3. 3

    हम आटे कि छोटी छोटी लोईया बनाएंगे,एक लोई लेकर,उसके ऊपर थोड़ा सा तेल लगा कर उससे फोल्ड करेंगे और बेलन की सहायता से गोल बेल लेंगे।

  4. 4

    अब गरम तवे पर रोटी को डालेंगे। और दोनों साइड से सुनहरा होने तक सेक लेंगे। हमारा पराठा तैयार है आप इसे किसी भी सब्जी के साथ खा सकते हैं मैंने यहां सेव टमाटर की सब्जी चटनी और कच्ची प्याज ली है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Keerti Agarwal
Keerti Agarwal @cookwith_keerti
पर
hanumangarh,Rajasthan
खाना बनाना तो एक बेहतरीन कला है जो लगातार परिश्रम करने से सीखी जा सकता है,और मैंने कुछ कुछ सीखी है और और बहुत कुछ सीखना बाकी है। कोशिश जारी है। I love cooking
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes