राजमा की सब्जी(rajma ki sabji recepie in hindi)

kirty kalra
kirty kalra @kirtykalra

राजमा की सब्जी(rajma ki sabji recepie in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6-7 लोग
  1. 200 ग्रामराजमा
  2. 2प्याज
  3. 1टमाटर
  4. 1-1.5 इंचअदरक
  5. 7-8 कलीलहसुन
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 चम्मचहलदी
  10. स्वाद के अनुसारलाल मिर्च
  11. गार्निश के लिए धनिया पत्ती
  12. 2 बड़ा चम्मचतेल
  13. 1/2 चम्मच जीरा

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले राजमा को एक रात पहले भिगो दें। दूसरे दिन उसे कूकर में डालकर ६-७ सिटी लें।इसमें नमक डालें।

  2. 2

    अब प्याज, १ टमाटर, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन और खड़ा मसाला डालकर मिक्सी में पीस लें।

  3. 3

    अब एक पैन लें। इसमें तेल डालें।सबसे पहले इसमें जीरा डालें। उसमें ये मसाला डालकर अच्छी तरह भूनें फिर उसमें सारे मसाले डालकर अच्छी तरह भूनें। स्वादानुसार नमक डालें।

  4. 4

    फिर टमाटर डाले और इसे अच्छे से पका ले। अब इसमें राजमा मिलाएं।

  5. 5

    अब अच्छे से पकाएं।दो विसल दे दो। इस पर धनिया पत्ती डालें। यह परोसने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kirty kalra
kirty kalra @kirtykalra
पर

Similar Recipes