सॉफ्ट दही वडा (stuffed dahi vada recipe in Hindi)

Neha Lakhwani
Neha Lakhwani @cook_26719039
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा 20मिनट
5,6 लोग
  1. 200 ग्रामपीली मूंग की दाल
  2. 200 ग्रामसफेद उड़द की दाल
  3. 1हरी मिर्च
  4. 1/4 टुकड़ाअदरक
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 10,15काली मिर्च साबुत
  8. आवश्यकता अनुसारऑयल
  9. 600 ग्रामदही
  10. आवश्यकतानुसारपानी
  11. 50 ग्रामगुड़
  12. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  13. आवश्यकतानुसारभुना हुआ जीरा पाउडर
  14. आवश्कता अनुसारपीसी हुई काली मिर्च

कुकिंग निर्देश

1घंटा 20मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दही बड़ा बनाने के लिए हम मूंग की दाल और उड़द की दाल को एक बर्तन में पानी डालकर उसे पानी से धोकर 2,3 घंटे के लिए भिगो देंगे।

  2. 2

    दाल अच्छी तरह से भीग चुकी है अब मिक्सी में डाल एक हरी मिर्च चौथा टुकड़ा अदरक डालकर अच्छे से पीसकर एक पेस्ट बना लेंगे।

  3. 3

    अब इस पेस्ट में आधा चम्मच नमक थोड़ा सा जीरा और साबुत काली मिर्ची डालकर इसे 5 से 10 मिनट के लिए फेटेंगे। अबे कढ़ाई में ऑयल डालेंगे वड़ों को फ्राई करने के लिए। अब मीडियम आंच पर वड़ों को फ्राई करेंगे

  4. 4

    अबे भगोनी में 4से 5गिलास हल्का गुनगुना मैं 1चम्मच नमक और चौथा चम्मच हींग डालेंगे। फ्राई किए हुए वड़ों को इस पानी में डाल देंगे।1,2 घंटे के लिए छोड़ देंगे।

  5. 5

    अब 600 ग्राम दही मैं ½ चम्मच नमक और ½ चम्मच शक्कर डालकर अच्छे से फेटेंगें।

  6. 6

    अब गुड़ की चटनी बनाने के लिए एक कढ़ाई में 1 गिलास पानी और 50 ग्राम गुड़ डालकर मिक्स करेंगे ½ चम्मच नमक ½ चम्मच लाल मिर्च डालकर मिक्स करेंगे। अब 1कटोरी में छोटा चम्मच कॉर्न फ्लोर,छोटा चम्मच मैदा मैं 2 चम्मच पानी डालकर लाई बनाएंगे और उस लाई को उस चटनी में धीरे धीरे डालेंगे ताकि चटनी थोड़ी गाड़ी हो जाए गुड़ की चटनी बन कर दे तैयार
    है।

  7. 7

    बनकर तैयार है हमारे स्वादिष्ट दही वडे लगे।

  8. 8

    गार्निशिंग करेंगे। बहुत ही स्वादिष्ट और मजेदार रेसिपी प्लीज आप लौंग भी बनाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Lakhwani
Neha Lakhwani @cook_26719039
पर

Similar Recipes