ब्रेड दाल स्टिक्स (Bread Dal sticks recipe in Hindi)

नैनसी छॉबिडया
नैनसी छॉबिडया @Nancy2011
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१/२ घंटा
४ लोग
  1. 1 कपमूंग की धुली दाल भीगी हुई
  2. 2हरी मिर्ची
  3. 2 चम्मचहरा धनिया
  4. 1"अदरक का टुकड़ा
  5. स्वादानुसारसौंफ
  6. आवश्यकतानुसार कड़ी पत्ता ऑप्शनल
  7. 1मीडियम साइज प्याज
  8. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  9. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

१/२ घंटा
  1. 1

    दाल को एक घंटा पानी में भीगा दे और अच्छी तरह से धो लें। अब मिक्सी जार में अदरक सौंफ हरी मिर्ची और यह दाल डालकर पीस लें आप चाहे तो उसमें कड़ी पत्ता डाल सकते हैं या नहीं डालें

  2. 2

    अब इस मैटर में बारीक कटा प्याज़ और हरा धनिया डालकर सारे मस्त सूखे मसाले डाले नमक गरम मसाला चाट मसाला और अच्छी तरह से मिक्स कर ले

  3. 3

    पेंट गर्म करके उसमें तेल डालें और ब्रेड के एक साइड में यह मसाला लगाकर मसाले वाला साइड तवे में रख दें। अब रेट के ऊपर वाली साइड में भी यह मसाला को अच्छी तरह से लगा दे‌। और दोनों साइड से अच्छे से पका ले ढक कर।

  4. 4

    जब दोनों साइड से अच्छे से पद जाए तब नीचे प्लेट में उतार कर उसके पीसेस में काट लें और गरमागरम सर्व करें उसे हरी चटनी के साथ या सॉस के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
नैनसी छॉबिडया
पर

Similar Recipes