शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 /2 कटोरी राजमा
  2. 1 कटोरीछिलके वाली उड़द की दाल
  3. 2टमाटर
  4. 2प्याज
  5. 4_5 लहसुन की कली
  6. 2हरी मिर्ची
  7. स्वाद अनुसारलाल मिर्ची
  8. स्वाद अनुसारहल्दी
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 2 चम्मचघी तड़के के लिए
  11. 1 चम्मचजीरा
  12. 1/2 चम्मचराई
  13. 2छोटे चम्मच बटर
  14. आवश्यकतानुसारक्रीम गानिश के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले राजमा और दाल को गला देंगे दो-तीन घंटे फिर उसके बाद कुकर में पानी डालकर उबला कर लेंगे।

  2. 2

    टमाटर को सबसे पहले पानी में उबले करेंगे फिर उसकी पूरी बनाएंगे।

  3. 3

    हरी मिर्ची और लहसुन की कली को मिक्सर में पीस लेंगे और थोड़ी सी हरी मिर्ची बारीक काट लेंगे प्याज़ बारीक काट लेंगे।

  4. 4

    कढ़ाई में दो चम्मच देसी घी डालेंगे घी गर्म होने पर राई जीरा डालेंगे फिर लहसुन का पेस्ट डालेंगे अच्छे से भूनेगे।

  5. 5

    प्याज और हरी मिर्ची डाल कर अच्छे से पका एंगे 5 मिनट के लिए।

  6. 6

    टमाटर की प्यूरी डालकर अच्छे से बनेंगे जब तक तेल ना छोड़ दे ग्रेवी।

  7. 7

    ग्रेवी तेल छोड़ने लगेगी जब हम उसमें बटर डालेंगे और अच्छे से ग्रेवी को आएंगे।

  8. 8

    अब हमारी ग्रेवी पक चुकी है हम इसे पानी ऐड करेंगे। उबले राजमा और दाल डालेंगे। अच्छे से उबाला आने दे। धनिया की पत्ती से डालकर सर्व करेंगे।

  9. 9

    मेरे यहां सब क्रीम नहीं खाते हैं इसलिए मैंने एक अलग से कटोरे में क्रीम मिक्स करिए दाल मखनी में तो फिर तो आप भी ऐसे बना सकते हो।

  10. 10

    तैयार दाल मखनी को ओवन की गरम गरम रोटी ओके साथ सर्व करें।

  11. 11

    तैयार रोटी पर मक्खन लगाकर दाल मखनी में धनिया डालकर सर्व करें तैयार है हमारी दाल मखनी रेसिपी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
CharuPorwal
CharuPorwal @cook_18785861
पर
मंदसौर

Similar Recipes