फूल मठरी (phool mathri recipe in Hindi)

शिप्रा मेहरोत्रा
शिप्रा मेहरोत्रा @cook_26262108
कानपुर (उत्तर प्रदेश)

#np4. हैलो दोस्तो आज मै होली स्पेशल में आप सभी के लिए फूल मठरी लेकर आई हूं जिसे बनाना बहुत ही आसान है ये देखने में जितनी सुंदर है उतनी खाने में भी बेहद स्वादिष्ट है तो चलिए हम इसे बनाते है अगर आप सभी को मेरी ये डिश पसंद आए तो जरूर ट्राई करिएगा।

फूल मठरी (phool mathri recipe in Hindi)

#np4. हैलो दोस्तो आज मै होली स्पेशल में आप सभी के लिए फूल मठरी लेकर आई हूं जिसे बनाना बहुत ही आसान है ये देखने में जितनी सुंदर है उतनी खाने में भी बेहद स्वादिष्ट है तो चलिए हम इसे बनाते है अगर आप सभी को मेरी ये डिश पसंद आए तो जरूर ट्राई करिएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१/२ घंटा
कई लोगो के लिए
  1. 500 ग्राममैदा
  2. 150 ग्रामऑयल मोयन के लिए
  3. 2 चम्मचअजवाइन
  4. 1 चम्मचकलोंजी
  5. 10-12काली मिर्च
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यकतानुसारतलने के लिए आवश्यकतानुसार रिफाइंड ऑयल

कुकिंग निर्देश

१/२ घंटा
  1. 1

    सबसे पहले मैदा को किसी बड़े कटोरे में छान ले फिर उसमे अजवाइन,ऑयल,कलोंजी और नमक को अच्छे से मिला ले फिर थोड़ा थोड़ा पानी डाल के सॉफ्ट आटा गूथ ले ओर १५ मिनट के लिए किसी कपड़े से ढक के रख दे।

  2. 2

    अब आटे को चिकना कर के ४ बराबर हिस्से में लोई काट कर साइड में रख ले।अब एक बड़े हिस्से की लोई लेकर चिकना करे और उसे रोटी की तरह मोटा और बड़ा सा बेल ले।अब किसी गोल आकार की कटोरी या गिलास से रोटी को कट कर के सभी मठरी को साइड में रख ले।

  3. 3

    इसी तरह से सभी रोटियों को बेलकर ओर कट कर के किसी प्लेट में रख ले।(जैसा की चित्र में दिख रहा है)

  4. 4

    अब एक मठरी का गोल टुकड़ा लेकर एक चाकू की सहायता से उसके चारो तरफ नीचे से कट लगा दे फिर उन चारो के बीच में भी एक एक कट लगा दे।(जैसा की चित्र में दिख रहा है)अब दो सिरे को आपस में जोड़ते हुए फूल का सेप दे।ओर बीच में एक काली मिर्च को दबाकर लगा दे।(ताकि तलते समय काली मिर्च निकले नहीं) इसी तरह से सभी मठरी को फुल का सेप देकर प्लेट में रखते जाए।

  5. 5

    अब कड़ाही में ऑयल डाल कर गेस पर चढ़ा दे जब ऑयल गर्म हो जाए तब एक एक करके मठरी को उसमे डाल दे एक मिनट बाद आंच को धीमी करके मठरी को दोनो तरफ से गोल्डन होने तक फ्राई करे।ओर उसे किसी टिसू पेपर में निकाल ले।हल्का ठंडा होने पर सभी को सर्व करे।

  6. 6

    मठरी को जब भी ऑयल में डालें तो ऑयल गर्म ही होना चाहिए ठंडे ऑयल में मठरी ऑयल भी पी लेती है और टूट भी जाती है। ऑयल में डालने के कुछ समय बाद आंच को धीमी करके ही मठरी को फ्राई करे। नही तो मठरी अंदर से कच्ची रह जायेगी।मठरी को हफ्ते 15 दिन एयरटाइट डिब्बे में रखकर स्टोर कर सकते हैं।

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
शिप्रा मेहरोत्रा
पर
कानपुर (उत्तर प्रदेश)
मेरानाम शिप्रा मेहरोत्रा है।🙏🙏😘मुझे खाना बनाना और लोगो को खिलाना बहुत पसंद हैं ।🙏🙏😘
और पढ़ें

Similar Recipes