टोकरीनुमा कटोरी चाट(Tokarinuma katori chaat recipe in hindi)

शिप्रा मेहरोत्रा
शिप्रा मेहरोत्रा @cook_26262108
कानपुर (उत्तर प्रदेश)

#np4.होली स्पेशल में आज मै टोकरीनुमा कटोरी चाट लेकर आई हू।जो देखने में बहुत सुंदर तो है ही खाने में ही बहुत कुरकुरी है।तो चलिए हम इसे बनाते है।

टोकरीनुमा कटोरी चाट(Tokarinuma katori chaat recipe in hindi)

#np4.होली स्पेशल में आज मै टोकरीनुमा कटोरी चाट लेकर आई हू।जो देखने में बहुत सुंदर तो है ही खाने में ही बहुत कुरकुरी है।तो चलिए हम इसे बनाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१/२ घंटा
४लोग
  1. 200 ग्राममैदा
  2. 50 ग्रामऑयल मोयन के लिए
  3. 2 चम्मचअजवाइन
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1छोटी कटोरी
  6. आवश्यकतानुसारतलने के लिए रिफाइंड ऑयल आवश्यकतानुसार

कुकिंग निर्देश

१/२ घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े से कटोरे मे मैदा छान लें फिर उसमे नमक,अजवाइन को हथेली से मसलकर,ऑयल को डाल के अच्छे से मिला ले।फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर सॉफ्ट आटा गूथ ले।फिर १० मिनट के लिए मैदे को ढक कर रख दे।

  2. 2

    अब आटे को चिकना करके बराबर साइज की लोइयां काट ले।अब एक लोई ले उसे रोटी की तरह गोल और पतली बेल ले फिर उसकी चारो साइड को चाकू से काट कर रोटी को चोकर आकार में कर ले।फिर चाकू की सहायता से एक साइज की पतली पतली पट्टी काट ले।(जैसा की चित्र में दिख रहा है)

  3. 3

    अब एक छोटी कटोरी ले उसके बाहर ऑयल को अच्छे से लगा ले।फिर एक छोटी सी कटोरी में थोड़ा पानी रख ले।अब ऑयल लगी हुई कटोरी को उल्टा करके उसकी पेंदी के बीचों बीच में एक पट्टी चिपका दे ओर थोड़ा पानी लगाकर फिर दूसरे साइड से भी एक पट्टी को चिपका दे इसी तरह से पानी लगाकर४ पट्टी कटोरी पर चिपकाए।(जैसा की चित्र में दिख रहा है)

  4. 4

    अब एक पट्टी को ले उसके एक सिरे पर थोड़ा पानी लगाकर उसे कटोरी की पेंदी पर चिपकाए फिर उस पट्टी का दूसरा सिरा कटोरी पर चिपके पट्टी के नीचे से निकाले और कटोरी पर चिपके दूसरी पट्टी के ऊपर से ले जाते हुए तीसरी पट्टी के नीचे से निकाले फिर चौथी पट्टी के ऊपर से लाकर गोलाई में घुमाते हुए चिपका दे।(जैसा की चित्र में दिख रहा है)

  5. 5

    इसी तरह से सभी पट्टियों को कटोरी पर बारी बारी से चिपकाए।जब पूरी पट्टी कटोरी पर चिपक जाए तब ।

  6. 6

    कड़ाही में ऑयल को गर्म करे फिर कटोरी को ऑयल में डाल कर १ मिनट के लिए मिडियम आंच पर छोड़ दे कटोरी अपने आप ही मैदे की टोकरी को छोड़ देगी फिर कटोरी को बड़ी ही सावधानी से बाहर निकल ले ओर आंच को धीमी करके टोकरी को दोनो तरफ से गोल्डन होने तक फ्राई करे फिर उसे किसी टिसू पेपर में निकाल ले।

  7. 7

    इसी तरह से सभी टोकरी नुमा कटोरी चाट को बनाकर तयार कर ले फिर इस कटोरी चाट में नमक पारे,या आलू की टिक्की या फिर कटे हुए फल के साथ सभी को सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
शिप्रा मेहरोत्रा
पर
कानपुर (उत्तर प्रदेश)
मेरानाम शिप्रा मेहरोत्रा है।🙏🙏😘मुझे खाना बनाना और लोगो को खिलाना बहुत पसंद हैं ।🙏🙏😘
और पढ़ें

Similar Recipes