कांदा पोहा (kanda poha recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

पोहा महाराष्ट्र की प्रसिद्ध रेसिपी है अगर आप ब्रेकफास्ट में कुछ हल्का खाना चाहते तो पोहा इसके लिए अच्छा ऑप्शन है यह आसानी से बन जाता है जब में करे आप इसे घर पर तैयार कर के खा सकते है

कांदा पोहा (kanda poha recipe in Hindi)

पोहा महाराष्ट्र की प्रसिद्ध रेसिपी है अगर आप ब्रेकफास्ट में कुछ हल्का खाना चाहते तो पोहा इसके लिए अच्छा ऑप्शन है यह आसानी से बन जाता है जब में करे आप इसे घर पर तैयार कर के खा सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 1.1/2 कप पोहा
  2. 1प्याज़ बारीक कटी हुई
  3. 3,4हरी मिर्च कटी हुई
  4. 2 चम्मचपीनट
  5. 2 चम्मचअनार के दाने
  6. 1 चम्मचराई
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1नींबू का जूस
  9. 1 चम्मचतेल
  10. 1 चम्मचचीनी
  11. 1/2 चम्मचहल्दी
  12. 2 चम्मचनमकीन सेव
  13. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    पोहा बनाने के लिए पोहा को छाननी में डाल कर पानी से अच्छे से वाश कर नमक जब पानी सोक ले तो नमक, हल्दी पाउडर,चीनी पोहा के उपर डालकर मिक्स कर दे प्याज़, हरी मिर्च को काट ले अनार के दाने निकाल कर रखे,पीनट को भून ले पैन में ऑयल डाले राई,तड़क कर हरी मिर्च डाले

  2. 2

    पोहा को भी मिला दे पोहा में नींबू का जूस मिला दे पीनट भी डाले

  3. 3

    अनार के दाने मिला दे की प्याज़,नमकीन सेव भी डाले धनिया पत्ती से गार्निश कर कांदा पोहा सर्व करे

  4. 4

    हमारा कांदा पोहा तैयार है एक प्लेट में डालकर सर्वे की ऊपर से भी की मिर्च डाले स्वादिष्ट पोहा तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes