दाल बाटी (Dal Bati recipe in Hindi)

Indu Mathur
Indu Mathur @indukirasoi67
Jodhpur ( Rajasthan )

#ST4 #rajasthan
दाल बाटी राजस्थान का एक बहुत ही फेमस और पारम्परिक भोजन है। जो यहां हर घर में बड़े चाव से खाते है।

दाल बाटी (Dal Bati recipe in Hindi)

#ST4 #rajasthan
दाल बाटी राजस्थान का एक बहुत ही फेमस और पारम्परिक भोजन है। जो यहां हर घर में बड़े चाव से खाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
  1. बाटी के लिए सामग्री
  2. 3 कपगैंहू का आटा
  3. 3 चम्मचघी
  4. स्वादानुसारनमक
  5. आवश्यकतानुसारपानी
  6. दाल के लिए सामग्री
  7. 1/2 कपमूंग की दाल
  8. 1/4 कपचने की दाल
  9. 7-8लहसुन की कलियां
  10. 2टमाटर
  11. 1हरी मिर्ची
  12. 2प्याज
  13. 1 चम्मच लाल मिर्ची पाउडर
  14. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  15. 1नींबू का रस
  16. आवश्कता अनुसारहरा धनिया
  17. स्वाद अनुसारनमक
  18. आवश्यकतानुसारघी
  19. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दोनों दाल को अच्छे से धो कर नमक और हल्दी पाउडर मिलाएं और कूकर में दो सीटी आने तक पकाएं, फिर गैस बन्द कर दें।

  2. 2

    एक कढ़ाई घी गरम करें, लहसुन की कलियां को छोटे छोटे टुकड़े करके छौंक दें, फिर बारीक कटा हुआ प्याज़ और हरी मिर्ची डालें और 1 मिनट तक भूनें फिर उसमें टमाटर के छोटे छोटे टुकड़े करके डालें और फिर लाल मिर्ची पाउडर और स्वादानुसार नमक मिलाएं। फिर धीमी आंच पर मसाला पकने दें। फिर इसमें उबली हुई दाल मिला दें। नींबू का रस और बारीक कटा हरा धनिया मिलाएं। स्वादिष्ट दाल तैयार है।

  3. 3

    अब आटे में नमक और घी मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें। थोड़ा थोड़ा पानी मिलाकर एकदम टाइट आटा लगा लें। थोड़ा बड़े आकार के लोई लें और बाटी बनाएं।

  4. 4

    अब गैस तंदूर गरम करें और जाली पर बाटी लगाएं और धीमी आंच पर सिकने दें। 7-8 मिनट बाद बाटी को पलट दें। जब चारों तरफ से बाटी सिक जाए तो घी के कटोरे में एक एक बाटी डुबोकर निकाल लें। जिससे बाटी अन्दर तक घी पी जाएं।

  5. 5

    तैयार है बहुत ही स्वादिष्ट दाल बाटी। आप इसके साथ लहसुन की चटनी बना सकते हैं। गरम गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indu Mathur
Indu Mathur @indukirasoi67
पर
Jodhpur ( Rajasthan )
cooking is my "Stress Buster "😊
और पढ़ें

Similar Recipes