हींग वाले आलू समोसे (Hing wale aloo samose recipe in hindi)

Neelam Agrawal
Neelam Agrawal @cook_12558511

#sh
#ma
समोसे बच्चें ,बड़े सभी को पसंद होते हैं माँ के हाथों के बने ये समोसे हम सभी पसंद करते थे

हींग वाले आलू समोसे (Hing wale aloo samose recipe in hindi)

#sh
#ma
समोसे बच्चें ,बड़े सभी को पसंद होते हैं माँ के हाथों के बने ये समोसे हम सभी पसंद करते थे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 -35 मिनट
6 -8 व्यक्ति
  1. 2 कपमैदा
  2. 1/2 कपघी मोयन के लिए आप घी की जगह तेल का भी उपयोग कर सकते हैं
  3. स्वादानुसारनमक
  4. भरावन के लिए सामग्री :-
  5. 1 बड़ा चम्मचतेल
  6. 5-6उबले हुए आलू
  7. 1/2 कटोरी मूंगफली दरदरी पीसी हुई
  8. 1 बड़ा चम्मचअदरक व हरी मिर्च का पेस्ट
  9. 1 छोटा चम्मचसौफ़
  10. 1 छोटा चम्मचराई
  11. 8-10करी पत्ता
  12. 1 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  13. 1 छोटा चम्मचहींग
  14. 1 छोटा चम्मचभुना जीरा पाउडर
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  17. थोड़ी सी धनिया पत्ती कटी हुई
  18. आवश्यकतानुसार समोसे तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

30 -35 मिनट
  1. 1

    मैदे में मोयन व नमक को अच्छी तरह मिलाए थोड़े गुनगुने पानी से नरम आटा गूंथ लें (आटा न ज्यादा सख्त हो न ज्यादा नरम) अब इसे ढ़क कर 10 -15 मिनट के लिए रख दें

  2. 2

    अब भरावन बनाने के लिए पैन में तेल गरम करें राई व सौफ़ को डालकर गुलाबी भूने करी पत्ता व अदरक हरी मिर्च का पेस्ट डाले साथ में दरदरी मूंगफली व अन्य मसाले अमचूर पाउडर,गरम मसाला,हींग, जीरा पाउडर को डालकर धीमी आंच पर गुलाबी भूने

  3. 3

    अब आलू को छीलकर हाथों से थोड़ा मैश करें इसे पैन में डाले अच्छी तरह मिलाए नमक व धनिया पत्ती डालकर अच्छी तरह मिलाए धीमी आंच पर 3 -4 मिनट भूने और आंच से उतार लें

  4. 4

    अब आटे की एक सी लोई बनाए और इसे थोड़ा बड़ा गोलाकार बेले बीच से इसे चाकू से दो हिस्सों में काट लें अब इसकी कोन जैसे बनाए भरावन भरे व खुले हिस्से में थोड़ा सा पानी लगाकर बंद कर दे सभी समोसे को इसी तरह बनाए

  5. 5

    अब कड़ाई या मोटे तल के पैन में तेल गरम करें बारी बारी से बने हुए समोसे को धीमी से मध्यम आंच के बीच में चारों ओर पलट कर सुनहरा तल लें तैयार समोसे को चटनी व चाय के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neelam Agrawal
Neelam Agrawal @cook_12558511
पर

Similar Recipes