गुंदा कैरी का अचार (Gunda kairi ka achar recipe in hindi)

Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen

#sh
#kmt
गूंदा कैरी का अचार मेरे पत्ती का फेवरेट है।गूंदा और कैरी का कॉम्बो भी बेस्ट होता है।सीजन में तीन बनता ही है हमारे घर में।मैन गूंदा को उबाला नाइ क्योंकि इससे पानी का अंश रह जाता है और आचार जल्दी खराब होने का चांस रहता है।

गुंदा कैरी का अचार (Gunda kairi ka achar recipe in hindi)

#sh
#kmt
गूंदा कैरी का अचार मेरे पत्ती का फेवरेट है।गूंदा और कैरी का कॉम्बो भी बेस्ट होता है।सीजन में तीन बनता ही है हमारे घर में।मैन गूंदा को उबाला नाइ क्योंकि इससे पानी का अंश रह जाता है और आचार जल्दी खराब होने का चांस रहता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/4 किलोगूंदा
  2. 1अचार की कैरी
  3. 1बडा कप सरसो का तेल
  4. 7-8 स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 स्पून पीली मेथी
  6. 1 स्पूनसौंफ
  7. 1 स्पूनजीरा
  8. 2 स्पूनराई
  9. 1/2 स्पूनहल्दी
  10. 4 चुटकीहींग
  11. स्वादानुसारनमक(थोड़ा ज्यादा ही डाले)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले गूंदा को धोले और एक दम सुख पोचके छोटे टुकड़े करले और बीज निकल ले।कैरी को खीसके रेडी रखे।

  2. 2

    अब सब खड़े मसालेराई को छोड़के हल्का से गरम करके ठंडा करके पीसले।राई को भी दरदरा पीसले।अब कैरी में सब मसाले और हल्दी नमक मिला ले अच्छे से।

  3. 3

    अब एक कांच के बाउल में गूंदा के टुकड़े डालजे और उसमें कैरी का मसाला अच्छे से हाथ से मसलके मिक्स करें।और एक दिन तक ढक के रखे।ताकि गूंदा थोड़े सॉफ्ट होजाये और मसाला से मिक्स होजाये।

  4. 4

    दूसरे दिन सरसो का तेल गरम करे और जब धुंआ निकलने लगे गेस बांध करें और हींग डाले और ठंडा होने पे तेल गूंदा कैरी में मिक्स करें।और दो दिन रखे और हिलाते रहे।नमक हींग अचार में हमेशा थोड़ा ज्यादा ही डाले।अचार खराब नही होगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen
पर

Similar Recipes