पंजाबी राजमा मसाला रेसिपी(punjabi rajma recipe in hindi)

Harshada Sonawane Patil
Harshada Sonawane Patil @Harshada_123

पंजाबी राजमा मसाला रेसिपी(punjabi rajma recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 30 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपराजमा
  2. 1 इंचअदरक , कस ले
  3. 2कली लहसुन , कस ले
  4. 2कली लहसुन , कस ले
  5. 1प्याज , काट ले
  6. 1टमाटर , प्यूरी
  7. 1 छोटाचम्मच हल्दी पाउडर
  8. 1 छोटाचम्मच जीरा पाउडर , शेक ले
  9. 1 छोटाचम्मच गरम मसाला पाउडर
  10. 4इलाइची , पाउडर कर ले
  11. 1बड़ाचम्मचमक्खन
  12. 2टहनी हरा धनिया , काट ले
  13. 1 छोटाचम्मच तेल
  14. नमक , स्वाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 30 मिनट
  1. 1

    पंजाबी राजमा मसाला को बनाने के लिए, पहले हम राजमा को 8 से 10 घंटे के लिए भिगो ले. 

  2. 2

    मिक्सर ग्राइंडर में प्याज, अदरक और लहसुन डाले। पीस कर अलग से रख दे. 
    अब एक प्रेशर कुकर में तेल गरम कर ले. इसमें प्याज,अदरक और लहसुन का पेस्ट डाले। 2 से 4 मिनट तक पकने दे 

  3. 3

    4 मिनट बाद इसमें टमाटर, हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मसाला पाउडर औरइलायची पाउडर डाले। 
    2 मिनट के लिए पकाए और फिर भिगोया हुआ राजमा इसमें डाल के मिला दे. प्रयोग अनुसार पानी डाले और मिला ले.

  4. 4

    कुकर को ढक ले और 6 से 8 सिटी आने तक पकने दे. 8 मिनट बाद गैस कम कर ले और 15 मिनट तक पकने दे. गैस बंद करें। प्रेशर को अपने आप निकलने दे और देखे की राजमा पका की नहीं
    अगर नहीं तो थोड़े समय के लिए और पकाए। पकने के बाद गरमा गरम परोसे. पंजाबी राजमा मसाला को चावल और कचुम्बर सलाद के साथ रात के खाने के लिए परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Harshada Sonawane Patil
पर

Similar Recipes