पंजाबी मसाला राजमा (Punjabi masala rajma recipe in hindi)

Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
Alwar, Rajasthan
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-50 मिनट
2-4 लोग
  1. 1 कपराजमा
  2. 1 बड़ा चम्मचबटर/ मक्खन
  3. 1 बड़ा चम्मचतेल
  4. 1तेज पत्ता
  5. 1 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  6. 5लौंग
  7. 3-4इलायची
  8. 1प्याज, कद्दूकस किया हुआ
  9. 1 बड़ा चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  10. 2हरी मिर्च, काट लें
  11. 2टमाटर, कद्दूकस किया या पीसा हुआ
  12. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  16. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  17. 1/2 छोटा चम्मचआमचूर पाउडर
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 1 छोटा चम्मचकसूरी मेथी
  20. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

30-50 मिनट
  1. 1

    राजमा को धोकर रातभर या 4-5 घंटे तक भिगोकर रख दें।अगर भिगोने का वक्त नहीं है तो कूकर में नमक और दो कप पानी के साथ डालकर 4-5 सीटी लगा लें।

  2. 2

    सीटी लगने के बाद आंच बंद कर दें और कूकर का प्रेशर खत्म होने दें।अब एक पैन या कड़ाई में तेल डालकर धीमी आंच में गरम होने के लिए रखें। जब तेल गरम हो जाए तो इसमें तेजपत्ता, दालचीनी, लौंग, इलायची डाल दें।1-2 मिनट तक भूनने के बाद तेल में अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर 1-2 मिनट तक चलाकर भूनें।

  3. 3

    इसके बाद इसमें प्याज, हरी मिर्च और टमाटर डालकर अच्छी तरह मिला लें।जब प्याज लगभग गल जाए तो इसमें हल्दी, लाल मिर्च, आमचूर पाउडर, गरम मसाला और जीरा पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाते हुए पकाएं।जब मसाला तेज छोड़ने लगे तो इसमें थोड़ा-सा पानी के साथ राजमा डालकर मिला लें. - ढककर 15 मिनट तक पकाएं।

  4. 4

    तय समय बाद जब ग्रेवी गाढ़ी हो जाए तो राजमा पर कसूरी मेथी और धनियापत्ती डालकर अच्छी तरह मिलाकर आंच बंद कर दें। राजमा मसाला को कटोरी में निकालें और ऊपर से बटर डाल दें।

  5. 5

    मसाला राजमा तैयार हैं। इन्हें आप रोटी, पराठा और चावल के साथ सर्व करें सकते हैं।

  6. 6

    नोट- प्याज टमाटर को कद्दूकस करके डालने से सब्जी की तरी गाड़ी बनती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
पर
Alwar, Rajasthan
मै एक टीचर हूं मुझे टाइम बहुत कम मिलता हैं लेकिन मुझे जितना भी टाइम मिलता हैं उसमें मै कुछ नया बनाने का ट्राय करती हैं और अपने परिवार को खिलाती हैं
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes