कटोरी चाट(katori chaat recipe in hindi)

Priyanka Bhadani
Priyanka Bhadani @priya_91318
हैदराबाद

चाट पूरे भारत मे अपने - अपने तरीके से बनाए जाते है।यह चटपटी और झटपट बन जाती है।और लजीज भी खूब लगती है।तो आज मै कटोरी चाट बनाई हू।आप बनाए और बताए कैसी बनी।
#sh
#kmt

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
5-6 लोग
  1. 2बड़े कप मैदा
  2. 2बडे उबले कटे आलू
  3. 2प्याज बारीक कटे हुए
  4. 1बड़े टमाटर बारीक कटा हुआ
  5. 1अनार का दाना
  6. 1 कपहरा मूंग नमक डालकर उबाला हुआ
  7. 1 कपनमक डालकर उबाला सफेद चना
  8. 2 इंचअदरक बारीक कटा
  9. 1/2 कपधनिया की पत्ती
  10. 1बड़ा कप फेटी हुई मीठी दही
  11. 1/2इमली की चटनी
  12. 1/2 कपटमाटर साॅस
  13. 1 कपहरी चटनी(धनिया,पुदीना )
  14. आवश्यकतानुसार भुजिया सेब
  15. 3 चम्मचजीरा पाउडर
  16. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 2 चम्मचचाट मसाला
  18. आवश्यकतानुसार काला नमक
  19. आवश्यकतानुसार रिफाइंड
  20. 1/2 चम्मचअजवाइन
  21. 1/2पानी
  22. स्वादानुसारसफेद नमक
  23. 1-2हरी मिर्च बारीक कटी (इच्छानुसार)

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन मे मैदा डाले।इसमे अजवाइन, स्वादानुसार नमक डालकर मिलाए अब चार चम्मच रिफाइंड को गुनगुना गरम करे और डालकर अच्छे से मिलाए।
    मैदे की मुठ्ठी बननी चाहिए। धीरे धीरे आप अपने अनुसार पानी डालकर सखत गूंध ले

  2. 2

    एक लोई लेकर बेले।उसे काटे की चम्मच की मदद से छेद दे।जिससे की यह फूलेगी नही।एक कटोरी लगाकर बेले हुए लोई को कटोरी के बाहर की तरफ लगा दे।कटोरी मे अंदर की तरफ शेष बचे मैदे को हटा दे।मध्यम आच पर तेल गरम करे और कटोरी डाल दे।

  3. 3

    चारो तरफ से सेके कटोरी निकाल ले अब मैदे की कटोरी अंदर की तरफ सेके ।सुनहरा होने पर निकाल ले।

  4. 4

    अब एक मैदे की कटोरी ले ।उसमे उबले मूंग,चने,आलू,टमाटर डाले।अब चटनी,दही डाले।पाउडर मसाले डाले ।नमक डाले।ऊपर से अनार दाना,धनिया,भुजिया डालकर सर्व करे।

  5. 5
  6. 6

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Priyanka Bhadani
Priyanka Bhadani @priya_91318
पर
हैदराबाद

Similar Recipes