किनोवा वॉलनट सलाद (Quinoa Walnut Salad recipe in hindi)

Bijal Thaker
Bijal Thaker @bijals_kitchen
Pune

#walnuttwists
कीनोवा में प्रोटीन अधिक मात्रा में पाया जाता है। और अखरोट में भी विटामिन और दूसरे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। यदि इन दोनों को मिलाया जाएं तो एक बहुत ही पोषणयुक्त व्यंजन तैयार किया है। इसे आप चाहे तो मुख्य व्यंजन के तौर पर परोसे या तो साइड डिश के तौर पर, ये बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।

किनोवा वॉलनट सलाद (Quinoa Walnut Salad recipe in hindi)

#walnuttwists
कीनोवा में प्रोटीन अधिक मात्रा में पाया जाता है। और अखरोट में भी विटामिन और दूसरे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। यदि इन दोनों को मिलाया जाएं तो एक बहुत ही पोषणयुक्त व्यंजन तैयार किया है। इसे आप चाहे तो मुख्य व्यंजन के तौर पर परोसे या तो साइड डिश के तौर पर, ये बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1 कपकिनोवा
  2. 1खीरा
  3. 1प्याज
  4. 1गाजर
  5. 1बीट
  6. स्वाद अनुसारसेंधा नमक
  7. 1 छोटी चम्मचऑलिव ऑयल
  8. 1 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 छोटी चम्मचसूखा पुदीने का पाउडर
  12. 2 बड़ी चम्मच एपल सिदर वेनेगार
  13. 2 बड़ी चम्मच नींबूका रस
  14. थोड़ी धनियां पत्ती

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    किणोवा को करीबन बीस मिनट तक पानी में भिगो कर रखें।
    बीट के छिलके निकाल ले। एक बर्तन में पानी उबलने रख दें। इसमें बीट को रखकर उबाल ले।

  2. 2

    अब बीट नरम हो गया है। इसे निकाल कर इसमें किनोआ और थोड़ा नमक डालकर कीनोए को पक जाने दे। इससे किनोए को प्राकृतिक हल्का गुलाबी रंग मिल जाएगा।

  3. 3

    खीरा, कैप्सिकम, प्याज और गाजर को टुकड़ों में काट लें। अखरोट को भी टुकडों में काट लें।

  4. 4

    अब सलाद ड्रेसिंग बनाने के लिए एक कटोरे में एपल सिडर सिरका, नींबूका रस, सेंधा नमक, ऑलिव ऑयल, लाल मिर्च, जीरे का पाउडर, काली मिर्च पाउडर और सुके पुदीने का पाउडर मिक्स करें। इसे अच्छे से थोड़ा फेंट लें।

  5. 5

    कटा हुआ प्याज, गाजर, खीरा और कैप्सिकम ले। उबले हुए बीट को भी टुकडों में काट कर इसमें मिलाएं।

  6. 6

    इसमें उबले हुए किनॉवा और अखरोट के टुकड़े डाल दें। सलाद ड्रेसिंग ऐड करे और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

  7. 7

    थोड़ी धनिया पत्ती मिला ले। तो तैयार है किनोवा वॉलनट सलाद।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bijal Thaker
Bijal Thaker @bijals_kitchen
पर
Pune
cooking is a therapy to me.My YouTube channelhttps://youtube.com/channel/UCWl_uXWzbr2fb2EV4k_BQAQfollow me @spicenbites on instagram for mouth watering updates.
और पढ़ें

Similar Recipes