चॉकलेट अखरोट केक (Chocolate akhrot Cake recipe in Hindi)

Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
Ahmedabad

चॉकलेट अखरोट केक (Chocolate akhrot Cake recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
  1. 1.5 कपमैदा
  2. 1/2 कपकोको पाउडर
  3. 1 कपदही
  4. 1 कपभूरी चीनी
  5. 1/2 छोटा चम्मचमीठासोडा
  6. 1 1/4छोटे चम्मच बेकिंग पाउडर
  7. 1/2 कपतेल
  8. 1 छोटा चम्मच वनीला एसेंस
  9. 1 छोटा चम्मचपीसे हुए अलसी के बीज
  10. 1 कपअखरोट कटे हुए

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    एक बड़े कटोरे में आटा, कोको पाउडर, मीठासोडा, बेकिंग पाउडर और नमक एक छन्नी से छान लें।

  2. 2

    इसमें दही, तेल, वनीला एसेंस और पीसे अलसी के बीज और भूरी चीनी डालकर मिलाएं।

  3. 3

    अवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर पहले से गर्म करके रखें। बटर पेपर लगाकर 8 इंच का गोलाकार टिन तैयार कर लें।

  4. 4

    सब मिल जाने तक चलाएं, फिर अखरोट डालें। फिर मिश्रण को केक टिन में भरें और 40 मिनट या पक जाने तक पकाएं।

  5. 5

    तैयार केक को अखरोट से सजाएं और परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
पर
Ahmedabad
cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes