दाल बाटी चूरमा (dal bati churma recipe in hindi)

Mahi Prakash Joshi
Mahi Prakash Joshi @cookmahi10

#sh #com
दाल बाटी चूरमा एक राजस्थानी व्यंजन है। बाटी गेहूं के आटे से बनाई जाती है। चूरमा मीठे आटे का मिश्रण होता है। यह एक धार्मिक अवसरों, गोठ, विवाह समारोहों और राजस्थान में जन्मदिन पार्टियों में भी बनाई जाती है

दाल बाटी चूरमा (dal bati churma recipe in hindi)

#sh #com
दाल बाटी चूरमा एक राजस्थानी व्यंजन है। बाटी गेहूं के आटे से बनाई जाती है। चूरमा मीठे आटे का मिश्रण होता है। यह एक धार्मिक अवसरों, गोठ, विवाह समारोहों और राजस्थान में जन्मदिन पार्टियों में भी बनाई जाती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1.५ घंटा
6 सर्विंग
  1. दाल के लिए ---
  2. 2 कटोरीअरहर दाल
  3. 2टमाटर कटा हुआ
  4. 4-5लेहसुन की कालिया
  5. 1 टुकड़ाअदरक
  6. 2प्याज कटा हुआ
  7. 2 चम्मचनारियल चुरा
  8. 4हरी मिर्च कटी हुई
  9. 1/2 चमचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचसाबुत धनिया पाउडर
  12. 2 बड़े चम्मचतेल
  13. चुटकीभर हींग
  14. 1 चम्मचचीनी
  15. 2 चम्मचनींबू का रस
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1 चम्मचधनिया कटी हुई
  18. बाटी बनाने के लिए--
  19. 500 ग्रामगेहूं आटा
  20. 1 बड़ा चम्मचतेल मोयन के लिए
  21. 1 चम्मचजीरा
  22. 150 ग्रामघी
  23. 1/2 कपदही
  24. 1/2 चम्मचजीरा
  25. 1/2 कपअजवाइन
  26. स्वादानुसारनमक
  27. चूरमा बनाने के लिए--
  28. 1 कपगेहूं का आटा
  29. 3 चम्मचसूजी
  30. 1/2 कपचीनी
  31. 1/2 कपबेसन(ऑप्शनल)
  32. जरूरत अनुसारदूध
  33. जरूरत अनुसारघी
  34. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  35. 1 चम्मचकटा हुआ पिस्ता
  36. 1 चम्मचकटा हुए बादाम
  37. 1 चम्मचकिशमिश

कुकिंग निर्देश

1.५ घंटा
  1. 1

    चूरमा बनाने कि विधि---
    एक बाउल में आटा को छान कर डाल दे और उसमे बेसन और सूजी को डाल कर मिक्स करे और मोयन के लिए घी पिघला कर डाल दे अब इसमें थोड़ा थोड़ा करे दूध डाल कर मीडियम सॉफ्ट आटा बना ले

  2. 2

    अब इसका छोटा छोटा लोई कट ले और बल्स बना ले

  3. 3

    कढ़ाई में घी डाल कर गैस पर रख कर गरम करें और गरम हो जाए तो सारे को गोल्डन होने पर फ्राई कर ले और निकाल दे

  4. 4

    और जब ठंडा हो जाए तो इसे जार में डाल कर दरदरा पीस लें

  5. 5

    और इसे बाउल में निकाल दे और इसमें कटा हुए बादाम, किशमिश,काजू,और इलायची पाउडर डाल और चीनी को भी पीस कर डाल कर अच्छे से मिक्स करे चूरमा तैयार है

  6. 6

    दाल बनाने की विधि----
    सबसे पहले डाल को कुकर में धो कर पानी डाल दें और उसमे नमक स्वादानुसार हल्दी पाउडर डाल कर 5 सीठी लगा दे

  7. 7

    अब गैस पर एक तड़का पैन में तेल डाल कर गरम करें जब तेल गरम हो जाए तो उसमे साबुत धनिया और हींग जीरा राई और नारियल चुरा डाल कर भून ले

  8. 8

    इसके बाद इसमें हरी मिर्च कटी हुई,टमाटर कटी हुई अदरक लहसुन और प्याज़ डाल कर अच्छे से भून लें

  9. 9

    अब इसमें लाल मिर्च पाउडर डाल दे और मिक्स करे अब पकी हुई दाल को भी डाल दे और मिक्स करे अगर दाल गाढ़ी हो तो पानी डाल कर मिक्स के ले और इसमें नींबू का रस और चीनी डाल दें और उबाल आने तक पका ले डाल तैयार है

  10. 10

    बाटी बनाने की विधि----------
    1 बाउल में आटा डाल कर उसमे तेलमोयन,जीरा, अजवाइन, दही और घी नमक स्वादानुसार डाल कर अच्छे से मिक्स करें और इसे सख्त आटा बना ले और इसका छोटा छोटा लोई लेकर हाथो से दबा कर गोला बना ले

  11. 11

    इसे आप ओवन या बाटी मेकर या कुकर में बना सकते है मैंने इसे कुकर में बनाया है

  12. 12

    सारे बाटी की कुकर गरम कर उसमे डाल दे ऊपर में बाटी के थोड़ा घी लगा दे और इसे लो फ्लेम पर सेंक लें और इसे निकाल कर घी में डाल दे या ऊपर से घी लगा कर इसे दाल चूरमा के साथ सर्व करें बाटी बं कर तैयार है और इसे सर्व करे

  13. 13

    दाल बाटी चूरमा बनाने में थोड़ी मेहनत और टाइम जरूर लगता हैं पर ये खाने में उतना ही स्वादिष्ट होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mahi Prakash Joshi
Mahi Prakash Joshi @cookmahi10
पर
mujhe bachapan se acha khana bana kr khilana bahut pasand h
और पढ़ें

Similar Recipes