खट्टे मीठे बेसन ढोकला (Khatte meethe besan dhokla recipe in hindi)

Seema bunty
Seema bunty @sim1470

खट्टे मीठे बेसन ढोकला (Khatte meethe besan dhokla recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपबेसन
  2. 2 चम्मचचीनी
  3. 2नींबू का रस
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 2 चमचतेल
  6. 1 चम्मचतिल
  7. 1/2 चम्मचराई,जीरा
  8. 2हरी मिर्च
  9. चुटकीहींग
  10. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  11. 1/2 चम्मच धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले बर्तन मे बेसन को छान ले।फिर उसमे नींबू का रस हल्दी, नमक, अदरक पेस्ट डाले। चीनी भी डाल दे.।उसका गाढ़ा घोल बना ले।
    फिर ऑयल डाले ।अब घोल के अंदर ईनो डाले। और घोल को घुमाएंगे तोह वह फुल जाएगा। तभी हमें घोल ऑयल लगे बर्तन मे डालना है। डालकर कुकर मे रखना है।

  2. 2
  3. 3

    बीस मिनट के बाद कुकर खोलकर चेक करना की ढोकला पक गया है या नहीं।चाकू को उसके बीच मे डालकर देखना है की चाकू साफ निकल कर आएगी
    फिर उसे ठंडा होने के लिए रख दे।फिर पैन मे तेल गर्म करें।उसमे राई,हरी मिर्च, नमक,चीनी डाले।और ऊपर से पानी डाल दे। छोंक को उबाल आने तक पकाये।बाद मे नींबू का रस डाल दे। फिर इस छोंक को ढोकला के ऊपर फैला दे।हरा धनिया से सजा दे और तैयार।है बेसन ढोकला।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema bunty
Seema bunty @sim1470
पर

कमैंट्स

Similar Recipes