लौकी का रायता(Lauki ka raita recipe in Hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#ebook2021
#week7

लौकी का रायता शरीर को ठंडक प्रदान करने वाला रायता है।
इसमें दही और लौकी के गुण मिलकर इसको और भी पौष्टिक बनाता है, ये रायता मुझे चावल के साथ खाने मै बहुत अच्छा लगता है।
इस रायते मै मैंने नमक के साथ १ चम्मच पिसी चीनी का इस्तेमाल भी किया है जो दही की खटास को बेलेंस करती है और रायते के स्वाद को और भी बढ़ा देती है।
भुना जीरा और ऊपर से १ चम्मच कच्चा सरसों का तेल डाल देने से रायते को एक अनोखा स्वाद मिलता है।
इसमें मैंने लौकी को बिना पानी डाले ५/७ मिनिट पकाया है जिससे हमें इसका पानी छानने की ज़रूरत नही पड़ती है और लौकी के गुण पानी के साथ बाहर नही निकलते है।

लौकी का रायता(Lauki ka raita recipe in Hindi)

#ebook2021
#week7

लौकी का रायता शरीर को ठंडक प्रदान करने वाला रायता है।
इसमें दही और लौकी के गुण मिलकर इसको और भी पौष्टिक बनाता है, ये रायता मुझे चावल के साथ खाने मै बहुत अच्छा लगता है।
इस रायते मै मैंने नमक के साथ १ चम्मच पिसी चीनी का इस्तेमाल भी किया है जो दही की खटास को बेलेंस करती है और रायते के स्वाद को और भी बढ़ा देती है।
भुना जीरा और ऊपर से १ चम्मच कच्चा सरसों का तेल डाल देने से रायते को एक अनोखा स्वाद मिलता है।
इसमें मैंने लौकी को बिना पानी डाले ५/७ मिनिट पकाया है जिससे हमें इसका पानी छानने की ज़रूरत नही पड़ती है और लौकी के गुण पानी के साथ बाहर नही निकलते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१०-१५ मिनिट
५-६ लोग
  1. 500 ग्रामदही
  2. 300 ग्रामलौकी
  3. १ चम्मच पिसी चीनी
  4. १/३ चम्मच नमक
  5. १/२ चम्मच लाल मिर्च
  6. १/२ चम्मच भुना जीरा
  7. २ चम्मच कटा हरा धनिया
  8. १ चम्मच सरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

१०-१५ मिनिट
  1. 1

    लौकी को धो कर छील लें।और कद्दूकस मै कस लें।

  2. 2

    लौकी को एक बरतन मै बिना पानी डाले ढक कर ७-८ मिनिट पका लेंगे।

  3. 3

    पक जाने के बाद लौकी को ठंडा कर लेंगे।

  4. 4

    दही को फेंट लेंगे, पानी नही डालेंगे।

  5. 5

    पकाई हुईं लौकी,१ चम्मच पिसी चीनी, १/२ चम्मच नमक, १/२ चम्मच भुना जीरा, २ चम्मच हरा धनिया और १/२ चम्मच लाल मिर्च को फेंटी हुई दही मै मिला देंगे ऊपर से १ चम्मच सरसों का तेल डाल डाल देंगे।

  6. 6

    लौकी का रायता तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesLauki Raita (Bottle Gourd Raita Recipe)