पुरानी दिल्ली की आलू की सब्जी और बेड़मी पूरी(purani delhi ki aloo ki sabzi aur bedami puri recipe)

Poonam Gupta
Poonam Gupta @poonam2802

पुरानी दिल्ली की आलू की सब्जी और बेड़मी पूरी(purani delhi ki aloo ki sabzi aur bedami puri recipe)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4लोग
  1. आलू की सब्जी की सामग्री
  2. 3 बड़ा चम्मचसरसों का तेल
  3. 4लौंग
  4. 1 चुटकीहींग
  5. 1तेज पत्ता
  6. 3खड़ी मिर्च आदि कटी हुई
  7. 1चौथाई सौंफ पाउडर
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1 चम्मचकद्दूकसअदरक
  10. 1 चम्मचहरी मिर्च
  11. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  12. 1 चम्मचभुना हुआ बेसन
  13. 1/2 चम्मचहल्दी
  14. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  15. 1/4 चम्मचअमचूर पाउडर
  16. 1 बड़ा चम्मचधनिया पाउडर
  17. 2टमाटर की प्यूरी
  18. 1 चम्मचनमक या स्वाद अनुसार
  19. 4उबले आलू
  20. सजावट के लिए धनिया पत्ती
  21. बेड़मी पूरी की सामग्री
  22. 2 कपआटा
  23. 1/2 कपसूजी
  24. 1 कपउड़द की दाल बिना छिलके वाली
  25. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  26. 1हरी मिर्च
  27. 2 चम्मचधनिया साबुत
  28. 1 चम्मचजीरा
  29. 1 चम्मचसौंफ
  30. 3 चम्मचकसूरी मेथी
  31. 1 चम्मचनमक
  32. 2 बड़ा चम्मचपानी
  33. सीताफल की सामग्री
  34. 1/2 किलोसीताफल
  35. 1 चम्मचनमक
  36. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  37. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  38. 1/4 चम्मचहल्दी
  39. 2बड़ी चम्मच चीनी
  40. 1/4 चम्मचमेथी दाना
  41. 1बड़ी चम्मच सरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    आलू की सब्जी के लिए सरसों के तेल को गरम करें उसमेंलौंग, हींग, तेज पत्ता, खड़ी मिर्च, सौंफ, जीरा तब सामग्री को तेज आंच पर भून लें

  2. 2

    एब इसमें अदरक, हरी मिर्च, कसूरी मेथी, भुना बेसन, हल्दी, लाल मिर्च और धनिया पाउडर को मीडियम गैस पर भुन ले

  3. 3

    अब एब इसमें2 टमाटर की प्यूरी डालकर तेज गैस पर भुन ले

  4. 4

    अब आलू को हाथ से मसलकर इसमें डालें और भुन ले

  5. 5

    1+1/2से 2 गिलास पानी डाल कर 10 मिनट तक इसको धीमी आंच पर पकने दें

  6. 6

    बीच-बीच में सब्जी को चलाते रहें और धनिए से गार्निश कीजिए

  7. 7

    बेड़मी पूरी के लिए

  8. 8

    आटे में सूजी दाल की पिट्ठी तथा सारे मसाले डालकर रोटी की तरह आटा गूंथ लें

  9. 9

    आटे को 1 घंटे के लिए रेस्ट करने दे गीला कपड़े में

  10. 10

    पूरी की तरह उसको गरम गरम तेल में तले

  11. 11

    सीताफल सब्जी के लिए

  12. 12

    पहले कढ़ाई में तेल गर्म करें

  13. 13

    उसने मेथी दाना डालें

  14. 14

    मेथी के चटकने पर

  15. 15

    सीताफल के टुकड़े डालें

  16. 16

    सारे मसाले डाले चीनी छोड़कर

  17. 17

    कवर कर पकने दें

  18. 18

    सीताफल के गैल्नेपर उसने चीनी डाल दें

  19. 19

    चीनी के घोल जाने के बाद उसने अमचूर पाउडर डालें और गैस को बंद कर दे

  20. 20

    धनिए की पत्तियों के साथ सजावट करें

  21. 21

    इनको बूंदी रायते के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Gupta
Poonam Gupta @poonam2802
पर

Similar Recipes