पूरी और आलू की सब्जी(puri aur aloo ki sabzi recipe in hindi)

Nisha Pugalia
Nisha Pugalia @nishapugalia921
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोआलू
  2. 3टमाटर
  3. 2प्याज़
  4. लहसुन 4से 5कली
  5. 2हरी मिर्ची
  6. 4 स्पूनतेल
  7. 1/2 टी स्पूनजीरा
  8. 2तेजपत्ता
  9. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  10. 2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  11. 1 टी स्पूनलाल मिर्च
  12. नमक 1टी स्पून, स्वादानुसार
  13. कपमैदा1
  14. 1 कपआटा
  15. 1/2 कपसूजी
  16. 1/2 टी स्पूनचीनी
  17. धनिया पत्ती आपके हिसाब से

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू धोखे अच्छी तरह छिल कर आलू को छोटे छोटे टुकड़े में कट कर ले

  2. 2

    3 टमाटर 1 प्याज़ 4 5 कली मिर्च के ले ले दो हरी मिर्ची डाल के पिस ले

  3. 3

    कुकर में तेल डालेंगे 4 चम्मच उसमें तेल गरम होने से जीरा डालेंगे तेज पत्ता डालेंगे फिर उसमे पिसी हुई ग्रेबी डाले फिर उसे अच्छे से फ्राई करेंगे फिर उसमें लाल मिर्ची धनिया पाउडर नमक गरम मसाला डालेंगे फिर कटे हुए आलू डालेंगे उसे अच्छी तरह 10 मिनट तक पकाएगे फिर उसमें पानी डाल कर 2 सिटी लगा लेना है

  4. 4

    पूरी के लिए सबसे पहले एक कप गेहुं का आटा 1 कप मैदा 1/2 कप सूचि 1/2 चम्मच चीनी 1 चम्मच तेल और 1 चम्मच नमक डाल के गरम पानी से आटे को गुथे

  5. 5

    आटा गुथने के बाद 15 मिनट उसे आराम करने के लिए के छोड दे उसके छोटे छोटे लोहिया बनाकर उसे फ्राई कर ले।
    आपकी पूरी और आलू की सब्जी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nisha Pugalia
Nisha Pugalia @nishapugalia921
पर

कमैंट्स

Similar Recipes