टी टाइम पापड़ी(tea time papdi recipe in hindi)

krishnaben
krishnaben @krishikitchen
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 1/4 कपबेसन
  3. आधी चम्मच हल्दी पाउडर
  4. आधी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मचअजवाइन
  6. 2 चम्मचतेल मोयन के लिए
  7. तलने के लिए तेल
  8. 1 चम्मचसफेद तिल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी सामग्री को आटे के अंदर मिक्स कर ले और उसका आटा गूंद ले फिर उसमें से छोटे-छोटे एक समान बॉल्स बना ले अभी उसको बेल ले और ऊपर से छेद कर ले ताकि को फुले ने फिर सभी को एक-एक करके गरम गरम तेल के अंदर डाले।

  2. 2

    अच्छे से गोल्डन ब्राउन होने तक उसको तले ।सभी पपड़ी को इस तरह से तल ले और फिर ठंडा करके गरमा गरम चाय के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
krishnaben
krishnaben @krishikitchen
पर

Similar Recipes