पतोड़े/पात्रा (Patode /patra recipe in hindi)

Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
Noida

#ebook2021
#week11
आज मैने एक बहुत ही स्वादिष्ट स्नैक्स बनाई है ।
जब बरसात का मौसम आता है तब अरबी के कोमल पत्ते निकलते है। इस पत्ते से काफी अच्छी डिश बनती है। इसको गुजरात में पात्रा और बिहार में कोपल बोला जाता है। इसकी ड्राई सब्जी, कोफ्ता, और ग्रेवी वाली सब्जी भी बनाई जाती है। इसको बनाने में बेसन और कुछ मसाले के साथ इमली के पेस्ट का इस्तेमाल होता है। आप भी इसका बना कर जरूर खाएं।

पतोड़े/पात्रा (Patode /patra recipe in hindi)

#ebook2021
#week11
आज मैने एक बहुत ही स्वादिष्ट स्नैक्स बनाई है ।
जब बरसात का मौसम आता है तब अरबी के कोमल पत्ते निकलते है। इस पत्ते से काफी अच्छी डिश बनती है। इसको गुजरात में पात्रा और बिहार में कोपल बोला जाता है। इसकी ड्राई सब्जी, कोफ्ता, और ग्रेवी वाली सब्जी भी बनाई जाती है। इसको बनाने में बेसन और कुछ मसाले के साथ इमली के पेस्ट का इस्तेमाल होता है। आप भी इसका बना कर जरूर खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५-२० मिनट
४ लोग
  1. 8-10अरबी के पत्ते
  2. 1 1/2 कपबेसन
  3. 2 चम्मचइमली का पेस्ट
  4. 2 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  5. 1 चम्मचही लाल मिर्च
  6. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  7. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/4 चम्मचहल्दी
  9. 2 चुटकीहींग
  10. 1 छोटी चम्मचअजवाइन
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसारफ्राई करने के लिए तेल
  13. थोड़ी सी सफेद तिल गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

१५-२० मिनट
  1. 1

    इस पात्रा को बनने के लिए सबसे पहले अरबी के पत्तो को अच्छे से धो कर इसकी डंडी को काट कर निकल ले।

  2. 2

    अब एक बाउल में बेसन का बैटर बनाएंगे। सबसे पहले बेसन को बाउल में डाल कर इस में सभी मसाले को डाल कर मिक्स कर दे।

  3. 3

    अब बेसन में हींग, अजवाइन और नमक को डाल दे फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए इसका एक गाढ़ा बैटर तैयार कर ले। अब इसमें इमली का पेस्ट भी डाल देंगे। ताकि अरबी हमारे मुंह में खारिश न करे।

  4. 4

    अब अरबी के पत्ते के किसी प्लेट पर उल्टा कर रख ले। फिर इसके उपर बेसन को अच्छे से चम्मच या हांथ से फैला लेंगे। अब दूसरा पत्ता इसके ऊपर रख कर इसी तरह से बेसन लगा ले।

  5. 5

    इसी तरह से ४- ५ पत्ते की लेयर बना लेंगे। अब एक किनारे को दबाते हुए रोल कर ले । फिर किसी डोरी से इसको अच्छे से टाइट बांध लेंगे। इसी तरह से बाकी पत्तो से रोल बना कर रख ले।

  6. 6

    अब एक बर्तन में २ गिलास पानी डाल कर उबलने दे। फिर एक जाली वाली बर्तन को तेल लगा कर चिकना कर ले। आप इसको किसी स्टीम में भी बना सकते है।

  7. 7

    अब बनाए हुए अरबी के पत्तो के रोल को इस जाली पर रख कर ढक दे । फिर इसको पानी की भाप पर अच्छे से ७-८ मिनट तक पकने दे।

  8. 8

    अब थोड़ी देर में चाकू से चेक कर ले अगर ये साफ निकले तो बेसन अच्छे से पक गया है। अब पात्रा स्टीम हो गया है। इसको किसी प्लेट में निकाल कर ठंडा होने दे।

  9. 9

    अब रोल में से डोरी को काट कर निकाल दे। फिर चाकू से इसके गोल गोल टुकड़े कट कर लेंगे। अब इसको फ्राई करेंगे।

  10. 10

    एक कड़ाही में तेल डाल कर गर्म होने दे फिर इस में कटे हुए पात्रा को डाल कर अच्छे से गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर लेंगे।

  11. 11

    जब सभी पात्रा फ्राई हो जाए तब इसको आप स्नैक्स में या इसकी ग्रेवी वाली सब्जी बना कर सर्व करेंगे। इसको आप पसंद की चटनी या सॉस के साथ सर्व करेंगे।ये बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
पर
Noida

Similar Recipes