मसाले के तिकोने परांठे (Masale ke tikone parathe recipe in hindi)

Radhika Vipin Varshney
Radhika Vipin Varshney @cook_26428152

मसाले के तिकोने परांठे (Masale ke tikone parathe recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 बड़ा बाउल आटा
  2. 1/2 बाउल बेसन
  3. 2 चम्मच तेल मोयन के लिये
  4. 1/2 चम्मच नमक
  5. 1/4 चम्मच लालमिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मच सौफ
  7. 2 चुटकीहींग
  8. 1हरीमिर्च बारीक कटी हुई
  9. आवश्यकतानुसारसेकने के लिए रिफाइंड ऑयल
  10. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    आटे ओर बेसन को छानकर इसमे सारे मसाले मिला ले अब इसमे 2चम्मचतेल डालकर अच्छे से मिला ले अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटे को अच्छे से मल ले

  2. 2

    अब तबे को गरम करे अब आटे की लोई बना ले उसे थोड़ा सा बेल लें अब उस पर थोड़ी चिकनाई लगा के फोल्ड कर ले ओर तिकोने आकार में बेल लें

  3. 3

    अब इसे गरम तबे पर डाल दे गैस को मीडियम फ्लेम पर ही रहने दे जब यह एक साइड से हल्का सा सिक जाए तब इसे पलट ले जब यह नीचे की साइड से भी सिक जाए तब इस पर घी लगा कर दोनों साइड से अच्छे से शेक ले

  4. 4

    अब इसे अचार या चाय या रायते के साथ सर्वे करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Radhika Vipin Varshney
Radhika Vipin Varshney @cook_26428152
पर

Similar Recipes