मलाई दलिया (Malai dalia recipe in hindi)

Parul
Parul @parulgarg

#mys #a

मलाई दलिया बहुत पौष्टिक दलिया होता है बच्चे वैसे मलाई नहीं खाते परंतु दलिया में बैठकर मलाई डाल दो तो बच्चों को पत्ता भी नहीं चलता और गुणकारी चीजें उनके अंदर चली जाती है मैं अक्सर इसी तरह का दलिया बनाती हूं।

मलाई दलिया (Malai dalia recipe in hindi)

#mys #a

मलाई दलिया बहुत पौष्टिक दलिया होता है बच्चे वैसे मलाई नहीं खाते परंतु दलिया में बैठकर मलाई डाल दो तो बच्चों को पत्ता भी नहीं चलता और गुणकारी चीजें उनके अंदर चली जाती है मैं अक्सर इसी तरह का दलिया बनाती हूं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
दो लोग
  1. 200 ग्रामगेहूं का दलिया
  2. 100 ग्राममूंग दाल छिलका
  3. 2 बड़े चम्मचमलाई
  4. 1 बड़े चम्मचदेसी घी
  5. आवश्यकता अनुसार गर्म पानी
  6. 2लौंग
  7. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आप दाल को भिगो दीजिये ।मूंग दाल का भीगा होना ज्यादा जरूरी है दाल जितनी भी भीगी होगी दलिया उतना ही स्मूथ और जल्दी बनेगा।

  2. 2

    अब आप ही कुकर में घी डालकर गेहूं के दलिए को भूने।आपको इसे धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूनना है इसके अंदर से हलवे जैसी खुशबू आने लगेगी।

  3. 3

    जब आपको लगे कि दलिया अच्छे से भून गया है ।उस समय आप इसमें उबलता हुआ दो गिलास पानी डालें। लौंग डालें । इसमें चार से पांच सीटियां लगवानी। है और फिर गैस को धीमी कर दे। धीमी गैस पर दलिया बनाने से दलिया बहुत स्मूथ और स्वादिष्ट बनता है।

  4. 4

    जब-जब दलिया का कुकर खोलेंगे उस समय इसके अंदर दो चम्मच मलाई डालकर फेंट दे। इससे दलिए का स्वाद बहुत ही दुगुना हो जाएगा और पौष्टिक भी हो जाएगा। इसे गरम गरम परोसें। धन्यवाद।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul
Parul @parulgarg
पर

कमैंट्स

Similar Recipes