फरादी दाबेली (उपवास के लिए)

Meera thakkar
Meera thakkar @Meera369
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसमा चावल (भगर)
  2. 1 चम्मच नमक
  3. 1 कप पानी
  4. 1/2 अनार
  5. 1/2 कपमसाला वाले मूंगफली
  6. 1 चम्मच घी
  7. थोड़ा जीरा
  8. 2 - 3 चम्मचहरी चटनी
  9. 3-4उबले आलू
  10. 1 पैकेट आलू चिवड़ा
  11. 1/2 कपमीठी चटनी
  12. 2चम्मच तेल
  13. 1 कप दही
  14. 1 पैकेट ईनो या कुकिंग सोडा
  15. 2-3काजू छोटे कटे हुए हुए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सब से पहले भगर को मिक्सचर में ग्रैंड कर लेना है उस्मी नमक डालना है और फिर पानी डालकर उसके बैटर बनाना है जैसी इडली का बैटर होता है वैसा

  2. 2

    स्टीमर में भी स्टीम कर सकते हैं स्टीमर ना हो तो 1 पान में पानी को गरम करना है और जो कटोरा है उन्हे पान में रखना है और ढकन लगाना है..5 से 7 मिनट तक गैस पर पकाना है

  3. 3

    १ पान में थोड़ा सा घी लेना है उसमे थोड़े सा जीरा, काजू के पीस डालना है फिर उसे उबालना आलू, थोडी चीनी और नींबू का रस डालना है। और आलू को तोड़ना है ने मिक्स करना है 2 से 3 मिनट तक पकाना है

  4. 4

    जो पाव बनाया है उसे बिच मेसे कट करना है उसमें हरी चटनी, एन मीठी चटनी लगाना है और आलू का जो मिक्सर बनाया है बिछमे भरना है। मसाला मूंगफली और अनार से सजाना है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meera thakkar
Meera thakkar @Meera369
पर

Similar Recipes