मसाला उत्तप्पा(masala uttppa recipe in hindi)

shilpi Gupta
shilpi Gupta @shilpiGupta
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
1 सर्विंग
  1. 1 चम्मचतेल
  2. 1/2 छोटी चम्मच राई
  3. 1/2 कपदोसा बैटर
  4. 1उबला हुआ आलू
  5. 1 छोटाप्याज
  6. 1 छोटाटमाटर
  7. 1/2नींबू
  8. 1हरी मिर्ची
  9. 1हरा प्याज
  10. 1/2 चम्मचचने की दाल
  11. 1/2 चम्मचउड़द दाल
  12. 1 छोटी चम्मचहल्दी
  13. 1 छोटा चम्मचसांबर मसाला
  14. 8-10कड़ी पत्ता
  15. स्वादानुसारनमक
  16. आवश्कता अनुसारकटा हुआ हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू का मसाला बनाने के लिए कढ़ाई में एक चम्मच तेल ले ले

  2. 2

    अब उसमें राई डालें और राई के फूटने के बाद उसमें कड़ी पत्ता और प्याज़ और मिर्ची डाल दीजिए

  3. 3

    इसमें उड़द दाल और चना दाल भी डाल दीजिए
    प्याज बूने के बाद इसमें टमाटर डालिए

  4. 4

    अभी 2 मिनट होने के बाद इसमें हल्दी और सांबर मसाला डाल दीजिए
    अब इसमें हरा प्याज़ मिला दीजिए और उबला हुआ आलू भी डाल दीजिए

  5. 5

    इसे अच्छी तरह से मिलाने के बाद इसमें नमक स्वाद अनुसार, नींबू और बारीक कटा हुआ धनिया डाल दीजिए. आलू का मसाला तैयार है

  6. 6

    मसाला उत्तपा बनाने के लिए पहले दोसा तवा को गर्म कर लीजिए और गर्म होने के बाद उसमें एक छोटी चम्मच घी फैला दीजिए

  7. 7

    अब उसके ऊपर दोसा बैटर मोटी परत में फेलाइए और 10 से 20 सेकंड के बाद उस में आलू का मसाला ऊपर से डाल दीजिए और हल्का हल्का दबा दीजिए अब इसके बाद इसको अच्छी तरह से पकने दें और पकने के बाद इसे बड़े संभाल के पलट दीजिए

  8. 8

    अब नीचे से भी इसको गोल्डन ब्राउन होने तक पकने दीजिये गैस बंद कर दीजिए
    मसाला उथप्पा तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
shilpi Gupta
shilpi Gupta @shilpiGupta
पर

Similar Recipes