सामग्री

40 मिनट
3,4 सर्विंग
  1. 1/2 किलोपरवल
  2. 2 कपमावा
  3. 1 कपचीनी
  4. 1/4 कपमिल्क पाउडर
  5. 1/4 कपग्रीन पिस्ता
  6. 1/4 कपबादाम
  7. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  8. 4-5केसर धागे

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    परवल की मिठाई बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सर लें और उसमें बादाम और पिस्ता डालें और मोटा पाउडर सा पीस लें।

    अब परवलों को छील लें और अच्‍छे से धो लें और एक तरफ से चिरा लगाते हुए काट लें।
    फिर गैस में मध्‍यम आंच पर एक कड़ाही चढ़ाए और उसमें पानी डालें और उबलने दें। साथ ही इसमें चीरा लगाए हुए परवल डालें और पांच मिनट तक उबालें।

    जब परवल उबल जाए तो गैस बंद कर दें और इसे पानी से निकाल लें और पानी को अच्‍छे से सोख लें। इस बात का ध्‍यान रखें कि इसमें पानी नहीं होना चाहिए, ये बिल्‍कुल सूखा होना चाहिए।

  2. 2

    गैस पर मध्‍यम आंच पर एक पैन चढ़ाए और इसे गर्म होने दें, जब पैन गर्म हो जाए तो इसमें मावा और फिर मिल्क पाउडर डालें और भूने।

    मावा को तब तक फ्राई करते रहे जब तक की वह हल्के गुलाबी रंग का ना हो जाए। जब मावा फ्राई हो जाए तो गैस बंद कर दें और मावे ठंडा होने पर इसमें बादाम और पिस्ता का पाउडर, इलायची पाउडर और केसर डालें और अच्‍छे से मिलाएं।

  3. 3

    अब चाशनी के लिए चीनी और पानी को सही मात्रा में मिलाकर उबालने के लिए रखें। चाशनी पतली ही बनाएं। अब इस चाशनी में परवलों को डूबोएं और पांच मिनट के लिए रहने दें।फिर इन्‍हें निकाल लें और किसी जालीनुमा बर्तन में रखें, ताकि अतिरिक्‍त चाशनी निकल जाए।

    मावा मिक्स को परमल में भरे। अब इसे चांदी की पन्नी से कवर करें। तैयार है परवल की मिठाई।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
पूनम सक्सेना
पर
स्वादिष्ट बनाकर तरह तरह के व्यंजन, खिलाकर जीत लेती सबका मन
और पढ़ें

Similar Recipes