दाल मखनी (dal makhani recipe in hindi)

Pinky lath
Pinky lath @Pinkylath
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 15 मिनट
4 लोग
  1. 3 /4 कपकाली उड़द दाल(साबूत)
  2. 1/4 कपराजमा
  3. 1 बड़ी चम्मच चने की दाल
  4. 1 बड़ी चम्मच मसूर की दाल
  5. आवश्यकता अनुसारअदरक, लहसुन,हरी मिर्च बारीक कटा हुआ आप पेस्ट भी ले सकते हैं
  6. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  7. 1टमाटर बारीक कटा हुआ आधा
  8. 1/2 कपटमाटो प्यूरी
  9. 1/2 कपदही
  10. 1/2 कपमलाई या ताजी क्रीम
  11. 2 बड़े चम्मचदेसी घी
  12. 1 बड़ा चम्मचमक्खन या बटर
  13. 2 बड़े चम्मचबारीक हरा धनिया कटा हुआ
  14. 1/4 टी स्पूनहल्दी
  15. 1 स्पून धनिया पाउडर
  16. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  17. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  18. स्वाद अनुसारनमक
  19. 1 टी स्पून जीरा
  20. सूखे मसाले- दो तेजपत्ता,दो सूखी लाल मिर्च एक दालचीनी का टुकड़ा,
  21. 1 छोटा चम्मचनींबू का रस

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 15 मिनट
  1. 1

    काली उड़द दाल, राजमा,चने की दाल और मसूर की दाल को रात भर पानी में भिगो दीजिये 7 घंटे के लिए। फिर दूसरे दिन उसे प्रेशर कुकर में डालकर उसमें नमक,एक चुटकी मीठा सोडा डालकर 7-8 सिटी लगा दीजिए।

  2. 2

    अबे कढ़ाई में भी डाल दीजिए उसे गर्म होने पर उसमें सारे सूखे मसाले डालकर भुन लिजिये। फिर उसमें अदरक हरी मिर्ची लहसुन का पेस्ट डालकर भुन लिजिये, आपस में बारीक कटा प्याज़ डाल दीजिए और गुलाबी होने तक पकाएं। टमाटर डालकर भी उसे नरम होने तक पकाएं और उसने टमाटर प्यूरी भी ऐड कर दीजिए।

  3. 3

    अब इसमें धनिया पाउडर लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर और गरम मसाला डालकर भूमि लीजिए और घी छोड़ने तक पकाएं।

  4. 4

    अब इसमें उबली हुई दाल का मिक्सचर डालकर इसे कम से कम 45 मिनट तक धीमी आंच पर पकाए।अब एक तरफ आप दही और क्रीम को एक साथ अच्छे से फेट लीजिए

  5. 5

    जब दाल अच्छे से पक जाए तब हम उसमे दही और क्रीम का मिक्सचर डालकर फिर उसे और 15 मिनट तक उबाले

  6. 6

    अब दाल में नींबू का रस डाल दीजिए और ऊपर से हरे धनिया की पत्ती डाल दीजिए और बटर ऐड कर दिजीये। गरमा गरम नान, रोटी या चावल के साथ परोसे।

  7. 7

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pinky lath
Pinky lath @Pinkylath
पर

Similar Recipes