दाल रसम (Dal Rasam recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#mys #c #arhar
#Fd @Maheswari1234567
@Indras_Cookart
रसम साउथ इंडिया का एक फेमस पेय हैं जो अपने चटपटे स्वाद के कारण बहुत पसंद किया जाता है.यह बहुत स्वादिष्ट, पाचक व स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है. ज्यादातर इसे चावल के साथ सर्व किया जाता है. सर्दियों के दिनों में इसे सूप की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं. यह रसम अरहर की दाल में टमाटर, इमली का पानी और रसम के फ्रेश सुगंधित मसाले को डालकर बनाया है यह रेसिपी मैंने #Anupama_maheswari जी और #Indra Sen जी से प्रेरित होकर थोड़े से परिवर्तन के साथ बनाया है|

दाल रसम (Dal Rasam recipe in hindi)

#mys #c #arhar
#Fd @Maheswari1234567
@Indras_Cookart
रसम साउथ इंडिया का एक फेमस पेय हैं जो अपने चटपटे स्वाद के कारण बहुत पसंद किया जाता है.यह बहुत स्वादिष्ट, पाचक व स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है. ज्यादातर इसे चावल के साथ सर्व किया जाता है. सर्दियों के दिनों में इसे सूप की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं. यह रसम अरहर की दाल में टमाटर, इमली का पानी और रसम के फ्रेश सुगंधित मसाले को डालकर बनाया है यह रेसिपी मैंने #Anupama_maheswari जी और #Indra Sen जी से प्रेरित होकर थोड़े से परिवर्तन के साथ बनाया है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 सर्विंग
  1. रसम के मसाले की सामग्री ••••
  2. 1 चम्मचसूखी धनिया
  3. 3साबुत लाल मिर्च
  4. 1/3 चम्मचकाली मिर्च
  5. 1/4 चम्मचमेथी के बीज
  6. 8-10कालीमिर्च
  7. 1 टी स्पूनजीरा
  8. रसम बनाने की सामग्री••••
  9. 3/4 कपअरहर दाल
  10. जरूरत के अनुसार पानी
  11. जरूरत के अनुसार हरा धनिया
  12. 1/3 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 3 चम्मचसीडलेस इमली (पानी में भिगोई हुई)
  14. स्वाद के अनुसार नमक
  15. रसम के छौंक की सामग्री••••
  16. 2-3 चम्मचऑयल
  17. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  18. 1 चम्मचसरसों
  19. चुटकीभर हींग
  20. जरूरत के अनुसार करी पत्ता
  21. 2साबुत लालमिर्च

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले अरहर की दाल को धोकर साफ कर 20 मिनट के लिए पानी में भिगो देंगे और रसम बनाने के मसाले को निकाल लेंगे|

  2. 2

    20 मिनट के बाद अरहर दाल में हल्दी, नमक और जरूरत के अनुसार पानी डालकर चार सीटी लगा लेंगे.रसम की दाल थोड़ी घुटी हुई ही होती है अगर कसर हो तो अच्छे से मथ लीजिए. दूसरी तरफ सीडलेस इमली को पानी में भिगो दीजिये साथ ही टमाटर और हरी धनिया को बारीक काट लीजिए|

  3. 3

    रसम के मसाले की तैयारी •••••
    पैन में रसम के बताए हुए सभी मसाले डाले और अच्छी सुगंध उठने तक या 2 मिनट ड्राई रोस्ट कर लें मीडियम आंच पर |

  4. 4

    मसालों के ठंडे होने पर उन्हें पिस लें.मेरा मसाला दरदरा पीसा है आप चाहे तो और महीन कर ले.

  5. 5

    छौंक के लिए ••••
    छौंक पैन में ऑयल गर्मकर सरसों की छौंक लगाएं और कुछ सेकंड बाद साबुत लाल मिर्च और कड़ी पत्ता डाले और करी पत्ता के चटकने पर टमाटर डालें. जब टमाटर नरम हो जाएं तब रसम वाला मसाला डालें.

  6. 6

    कश्मीरी लालमिर्च डालें और सभी को अच्छे से मिक्स कर ले 1 मिनट और भुनकर दाल में मिला दें |

  7. 7

    अब इमली का पानी मिलाएं और दाल को 5-6 मिनट और पका लीजिए.अगर रसम ज्यादा गाढ़ा लग रहा है तो थोड़ा और पानी मिला लीजिए|

  8. 8

    अंत में हरी धनिया की पत्ती डालें और मिक्स करें |

  9. 9

    गरमा गरम रसम तैयार हैं |

  10. 10

    नोट •••••
    * इमली के पानी का प्रयोग अपने स्वाद के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं.

  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes