मावे वाला घेवर

Sheetal Sharma
Sheetal Sharma @Sheetal0812
दिल्ली

#cwsj
मुझे नई नई डिश बनाने का बहुत शौक है यह डिश मैंने अपनी फैमिली के लिए बनाई है

मावे वाला घेवर

#cwsj
मुझे नई नई डिश बनाने का बहुत शौक है यह डिश मैंने अपनी फैमिली के लिए बनाई है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा 45 मिनट
5 लोग के लिए
  1. 200 ग्राममैदा
  2. 200 ग्राम चीनी
  3. 2 ग्राम इलायची
  4. 50 ग्राम काजू
  5. 50 ग्राम बादाम
  6. 750 ग्राम देसी घी
  7. 1 चुटकी केसर
  8. 1 चम्मच बेसन
  9. 1 किलो दूध
  10. आवश्यकतानुसारआइस क्यूब
  11. 1 गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

1घंटा 45 मिनट
  1. 1

    पहले चार चम्मच देसी घी में पांच आइस क्यूब डालकर मिक्सी में चलाया फिर फिर आधा मीडियम गिलास दूध डालकर 5 मिनट के लिए मिक्सी में चलाया फिर फिर 200 ग्राम मैदा और पानी को लगभग 5 बार में(ताकि गांठ ना पड़े) धीरे-धीरे डालकर मिक्सी में 20 मिनट तक चलाया, घेवर बनाने के लिए घोल तैयार है

  2. 2

    अब एक बर्तन में तेज आंच पर घी गर्म करके इस घोल को थोड़ा-थोड़ा करके लगभग 10 बार में उसके गरम घी में डालते रहे हर बार बर्तन की आकार में घेवर जमता जाता है घेवर को नीचे और ऊपर दोनों तरफ से पका लेते हैं, पूरा घेवर पकने के बाद उसको चिमटे से धीरे से निकालकर बर्तन में रखते हैं ताकि उसका तेल निकल जाए

  3. 3

    अब आधा गिलास पानी में चीनी, इलायची और केसर डालकर तेज आंच पर अच्छे से 10 मिनट तक पकाकर एक तार वाली चाशनी बना लेते हैं

  4. 4

    अब दूध को बर्तन में डालकर तेज आंच पर आधे घंटे तक पका कर मावा बना लेते हैं एक चम्मच चीनी,काजू,बादाम डालकर 5 मिनट के लिए पका लेते हैं और घेवर पर डालने के लिए मावा तैयार हो जाता है

  5. 5

    अब ठंडे किए हुए घेवर के ऊपर घुमाकर चाशनी डालते हैं ताकि घेवर अच्छे से चाशनी पी ले फिर उसके ऊपर अच्छे से मावा लगाकर और ऊपर से काजू बादाम और केसर से सजाकर घेवर की डिश तैयार हो जाती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sheetal Sharma
Sheetal Sharma @Sheetal0812
पर
दिल्ली
अच्छे भोजन की शक्ति को कभी कम मत समझो।स्वादिष्ट खाना खाना एक जीवन बदलने वाला अनुभव हो सकता है
और पढ़ें

Similar Recipes