वेजिटेबल बिरयानी (vegetable biryani recipe in Hindi)

Dipti Garg
Dipti Garg @DiptiGarg387

मेरे हस्बैंड को चावल बहुत पसंद है तो मैं उनके लिए अलग अलग चावल की डिश बनाती हूं।

#cwdm

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2-4 सर्विंग
  1. 2 कपचावल
  2. 2हरी इलायची
  3. 1बड़ी इलायची
  4. 2लौंग
  5. 1 (1/4 चम्मच)हल्दी
  6. 1 चम्मचतेल
  7. 1दालचीनी का छोटा टुकड़ा
  8. 1 छोटातेजपत्ता
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. ग्रेवी के लिए
  11. 1 छोटाआलू
  12. 1/2 कपकटक फूलगोभी
  13. 1 (1/4 कप)गाजर छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  14. 1 कपछोटे टुकड़ों में कटी हुई फ्रेंच बींस
  15. 1/2 कपपनीर
  16. 3मध्यम प्याज़ लंबाई में कटे हुए
  17. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  18. 1/2 चम्मचपिसी लाल मिर्च
  19. 1 (1/4 छोटा चम्मच)हल्दी
  20. 1 चम्मचजीरा धनिया पाउडर
  21. 1/2 कपफैठी हुई दही
  22. 1 (1/4 चम्मच)गरम मसाला
  23. 2 चम्मचकटा हुआ हरा धनिया
  24. 3 बड़े चम्मचतेल
  25. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले चावलों को धोकर भिगोने रख दे

  2. 2

    20 से 25 मिनट के बाद चावलों को उबालने रखें उसमें हल्दी, नामक, सारे सूखे मसाले और तेल डाल दे। चावल को पुरा नही पकाना।

  3. 3

    लंबी कटी हुई प्याज़ को तेल में भुरा होने तक तल लीजिए।

  4. 4

    अब सारी सब्जियों को लेकर एक बाउल में डालें।

  5. 5

    उसमें सारे सूखे मसाले डाल दें फिर उसमें दही डालें और अच्छे से मिला ले।

  6. 6

    अब एक पैन गर्म करें उस में तेल डालकर गर्म होने तक रखें फिर उसमें जीरा डालकर चटकने तक रुके फिर उसमें थोड़ा प्यार डालें और घूमने तक उसे चलाते रहे फिर उसमें सब्जियों का मिश्रण डाल दे और अच्छे से पका लें।

  7. 7

    अब कुकर में पहले चावल की परत फिर उसके ऊपर तली हुई प्याज़ और थोड़ा सा पुदीना के पत्ते डालीए फिर पकी हुई सब्जियों की परत फिर चावल की परत ऊपर तली हुई प्याज़ और थोड़ा पुदीना का पत्ता फिर सब्जियों की परत शेष बचे हुए चावल और प्याज़ डाल दीजिए ढक्कन लगाकर धीमी गैस पर रख दीजिए और एक सीटी आने के बाद ढक्कन खोलिए अच्छे से मिलाइए और वेज बिरयानी तैयार है।

  8. 8

    वेज बिरयानी को ठंडे दही के रायते के साथ सर्व करिए।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स (3)

Asmita Rupani
Asmita Rupani @Tastelover_Asmita
All your recipes are superb and delicious. You can check my profile and follow me if you wish.

द्वारा लिखी

Dipti Garg
Dipti Garg @DiptiGarg387
पर

Similar Recipes