मसाला डोसा (Masala Dosa recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#pr
डोसा दक्षिण भारत की एक पारंपरिक और मशहूर डिश है जो पूरे भारत में लोकप्रिय है उसी तरह से यह डोसा आलू मसाला की फीलिंग कर बनाया जाता हैं इसे सांबर, मूंगफली और नारियल चटनी व लाल चटनी के साथ सर्व किया जाता है.यह खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है|

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. डोसे के बैटर की सामग्री
  2. 2+1/4 कप चावल
  3. 1/2 कपउड़द की धुली दाल
  4. 2 चम्मचचने की दाल
  5. 1/2 चम्मचमेथी दाना
  6. आलू मसाला की सामग्री
  7. 4उबले आलू
  8. 1/3 चम्मचबारीक कटा हुआ अदरक
  9. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  10. 5-6करी पत्ता
  11. 1 चुटकीहींग
  12. 1/3 चम्मचउड़द दाल
  13. 1/3 चम्मचचना दाल
  14. 1 चम्मचराई/ सरसों
  15. 1/2 चम्मचहल्दी
  16. 1 चम्मचनींबू का रस या अमचूर पाउडर
  17. स्वाद अनुसारनमक
  18. 2 चम्मचघी या ऑयल
  19. सांबर की सामग्री
  20. 1 कपअरहर की दाल
  21. आवश्यकतानुसार मनपसंद सब्जियां (लौकी,कद्दू,बैंगन, प्याज,टमाटर)
  22. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  23. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  24. 1 चम्मचसरसों / राई
  25. 7-8करी पत्ते
  26. 2 चम्मचसांबर मसाला
  27. स्वादानुसारनमक
  28. 2 चम्मचऑयल
  29. जरूरत के अनुसार इमली का पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मसाला डोसा के बैटर के लिए चावल,दाल और मेथी दाना को एक साथ मिलाएं 4-5 पानी धोकर 5 से 6 घंटे के लिए भिगो दें फिर पीस कर बैटर बना लेंगे और इस बैटर को रात भर के लिए किसी गर्म जगह पर रख देंगे. जिससे कि बैटर में अच्छी तरह फर्मेंटेशन हो जाए.
    कम से कम 8-10 घंटे या रात भर रखने के बाद बैटर अच्छी तरह से तैयार हो जाता है.अब जब आप डोसा बनाने जा रहे हो तब बैटर में स्वाद के अनुसार नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं.

  2. 2

    आलू मसाला की तैयारी ••••
    उबले आलू को बड़ा - बड़ा फोड़ लेंगे. हरी मिर्च,अदरक और प्याज़ को काट लेंगे. आलू का मसाला बनाने के लिए पैन में 2 चम्मच ऑयल गर्म कर लेंगे. ऑयल गर्म होने के बाद उसमें सरसों,राई और उड़द दाल, चना दाल को 10 सेकेन्ड फ्राई करेंगे फिर हींग और हरी मिर्च डाल देंगे लगभग 20 सेकेन्ड बाद अदरक करी पत्ता डालेंगे

  3. 3

    अब प्याज़ को डाल कर उसके पारदर्शी होने तक पकाएंगे फिर आलू, हल्दी,नमक आदि डालकर अच्छी तरह भुन लेंगे और डोसा के मसाले को तैयार कर लेंगे.

  4. 4

    सांबर ••••
    दूसरी तरफ सांबर बना लेंगे. यहां मैंने सांबर बहुत आसान तरीके से बनाया है.30 मिनट पहले से अरहर की भिगी दाल को कुकर में डालेंगे साथ में हल्दी पाउडर नमक और सांबर मसाला और मनपंसद कटी हुई सब्जियां डाल देंगे.

  5. 5

    कुकर में 3-4 सीटी आने के बाद गैस को बन्द कर देंगे और ठंडा होने के बाद कुकर खोलकर उसमें इमली का पानी मिला देंगे और पुनः दाल को 2 से 3 मिनट तक पका लेंगे. अब सांबर के बघार के लिए तड़का पैन में ऑयल गर्म कर राई/ सरसों चटका लेंगे फिर हींग और करी पत्ता डालकर उसे तड़कने देंगे फिर 1 चम्मच पानी में घुला सांबर मसाला और लाल मिर्च को बघार में डालकर 1 मिनट तक पकने देंगे फिर उसे दाल में मिला देंगे.2 मिनट दाल को और पका लेंगे. हमारा चटपटा सांबर तैयार है.

  6. 6

    अब डोसे के बैटर में नमक मिलाकर अच्छे से फेट लेंगे फिर डोसा बनाने के लिए तवा गरम कर लें.अब घी डालकर चिकना कर लें फिर हल्का पानी छिड़क कर पोंछ देंगे और एक बड़े चम्मच या कलछुल की सहायता से तवे पर घोल को फैलाकर डोसे का शेप देंगे

  7. 7

    जब बैटर थोड़ा सूख जाएं तब डोसे पर ऊपर और किनारों से घी छिड़के और चित्र अनुसार अच्छी सिकने दें फिर आलू का मसाला एक साइड पर रखें और रोल कर लें.इसी तरह सारे मसाला डोसा तैयार कर लेंगे.

  8. 8

    आप आलू मसाला को डोसा पर रखकर उसे फोल्ड कर भी बना सकते हैं

  9. 9

    क्रिस्पी और स्वादिष्ट मसाला डोसा रेडी हैं

  10. 10

    आप इसे सांबर चटनी के साथ सर्व करें और आनन्द ले |

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesMasala Dosa