शाही पनीर कोफ्ता करी इन व्हाइट ग्रेवी

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#CA2025
#week16
#Koftacurry
#डिनर इनोवेशन

शाही पनीर कोफ्ता करी एक रिच और रॉयल डिश है जो पनीर और मावा (खोया) से बने सॉफ्ट कोफ्तों और मलाईदार सफेद ग्रेवी से तैयार की जाती है। इसमें प्याज, काजू, मलाई, दूध और खुशबूदार मसालों का उपयोग होता है, जिससे इसका स्वाद बेहद लाजवाब और शाही बनता है। यह डिश खास मौकों या मेहमानों के लिए परोसी जाती है और नान, पराठा या जीरा राइस के साथ अच्छी लगती है। मैंने इसे दो शेप में गोल और ओवल बनाया है।आप भी बनाइए और स्वादिष्ट रेसिपी का शाही लुत्फ उठाएं।

शाही पनीर कोफ्ता करी इन व्हाइट ग्रेवी

#CA2025
#week16
#Koftacurry
#डिनर इनोवेशन

शाही पनीर कोफ्ता करी एक रिच और रॉयल डिश है जो पनीर और मावा (खोया) से बने सॉफ्ट कोफ्तों और मलाईदार सफेद ग्रेवी से तैयार की जाती है। इसमें प्याज, काजू, मलाई, दूध और खुशबूदार मसालों का उपयोग होता है, जिससे इसका स्वाद बेहद लाजवाब और शाही बनता है। यह डिश खास मौकों या मेहमानों के लिए परोसी जाती है और नान, पराठा या जीरा राइस के साथ अच्छी लगती है। मैंने इसे दो शेप में गोल और ओवल बनाया है।आप भी बनाइए और स्वादिष्ट रेसिपी का शाही लुत्फ उठाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट तैयारी के साथ
4 सर्विंग
  1. 150 ग्रामपनीर‌(कोफ्ते के लिए)
  2. 50 ग्राममावा
  3. 4 बड़े चम्मचकॉर्न फ्लोर
  4. 1/4-1/4 छोटी चम्मचकाली मिर्च, जीरा,लाल मिर्च और गरम मसाला पाउडर
  5. 2 बड़े चम्मचबारीक कटा काजू और किशमिश
  6. कोफ्ते तलने के लिए आवश्यकतानुसार रिफाइंड तेल
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 2बड़े प्याज़ मोटा कटा हुआ (Curry के लिए)
  9. 10-12काजू
  10. 1/2 कपघर की मलाई या ताजा दही
  11. 4 बड़े चम्मचक्रीम
  12. 1 कपदूध ग्रेवी की थिकनेस सेट करने के लिए
  13. 4 चम्मचबटर
  14. 1 टुकड़ादालचीनी,6 काली मिर्च,2 लौंग,4‌छोटी इलायची,1 टुकड़ा सूखी लाल मिर्च‌ और 2 तेजपत्ता
  15. 1 बड़े चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  16. इच्छा अनुसार हरा धनिया पत्ती का डंठल
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 1/4कश्मीरी लाल मिर्च गार्निशिंग के लिए

कुकिंग निर्देश

45 मिनट तैयारी के साथ
  1. 1

    शाही पनीर कोफ्ता करी बनाने के लिए सबसे पहले सभी आवश्यक सामग्री निकाल लें फिर बड़े परात में मावा और पनीर को डाल कर स्मैश करते हुए साफ्ट होने तक मसलें फिर 2 बड़े चम्मचकॉर्न फ्लोर,जीरा, काली मिर्च, लाल मिर्च और गरम मसाला पाउडर डालकर मिलाएं और ढककर रख दें।

  2. 2

    अब गैस आंन कर कड़ाही में थोड़ा बटर डालकर प्याज़ डालकर मिलाएं फिर थोडा पानी डालकर मिलाएं फिर दालचीनी, 2लौंग, 2इलायची, काजू, मिर्च और धनिया के स्टेम डालकर मिलाएं फिर ढककर थोड़ी देर पकाएं जब तक कि प्याज़ और काजू नर्म हो जाए फिर ठंडा होने पर मिक्सर ग्राइंडर में डालकर स्मूद पेस्ट पीस लें।

  3. 3

    अब तैयार किया गया मिश्रण में नमक डालकर मिलाएं और बराबर मात्रा में लोई तोड़ कर सेंटर में काजू और किशमिश डालकर अच्छी तरह से सील कर गोल और ओवल कोफ्ते तैयार कर लें फिर गैस आंन कर कड़ाही में तेल गर्म करके कोफ्ते कोकॉर्न फ्लोर से कोटिंग कर कड़ाही में डालें।

  4. 4

    फिर मिडियम आंच पर सुनहरा होने तक साइड चेंज करते हुए सभी कोफ्ते को सुनहरा होने तक तलकर निकाल लें

  5. 5

    अब करी बनाने के लिए कड़ाही में बटर डालकर गर्म करके तेजपत्ता, लौंग और इलायची डालकर थोड़ा भूनें फिर अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर भूनें फिर तैयार पेस्ट को चलाते हुए तेल छूटने तक भूनें फिर मलाई‌ डालकर मिलाएं बीच -बीच में दूध डालकर चलाएं ताकि करी तलें में चिपक कर जलें नहीं फिर नमक और गरम मसाला और क्रीम डालकर मिलाएं और गैस बंद कर कोफ्ते को एसेंबलिंग करें

  6. 6

    अब सर्विंग बाउल में सबसे ‌पहले कोफ्ते को डाल कर उपर से तैयार किए गर्म करी को डाल कर कभर करें फिर कश्मीरी लाल मिर्च को बटर मे डालकर छोटा सा तड़का तैयार कर तैयार कोफ्ता करी पर डालें और थोड़ा सा क्रीम फेंट कर डाल कर गार्निश करें फिर पसंद के नान, तंदूरी रोटी या जीरा राइस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes