मसालेदार  पंजाबी  मिनी समोसा (masaledar punjabi mini Samosa recipe in Hindi)

Ruchi Mishra
Ruchi Mishra @cook_31154780

#jpt आज बनाया है झटपट मिनी समोसा जिसे खाते जाओ बस

मसालेदार  पंजाबी  मिनी समोसा (masaledar punjabi mini Samosa recipe in Hindi)

#jpt आज बनाया है झटपट मिनी समोसा जिसे खाते जाओ बस

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
७-८ लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 2 चम्मचदेसी घी
  3. 1/2 चम्मचअजवाइन
  4. 1/2 चम्मच सोडा
  5. स्वादानुसारनमक
  6. आवश्यकतानुसार पानी
  7. आवश्यकता अनुसार समोसे तलने के लिए तेल
  8. स्टफिंग बनाने के लिए
  9. 2मीडियम आलू(उबले और मसले हुए)
  10. 1/2 कपउबले मटर
  11. 1/2 चमचजीरा, सौंफ दरदरा पीसा हुआ
  12. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  13. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  16. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  17. स्वाद अनुसारनमक
  18. आवश्यकतानुसारतेल फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    मैदे में घी,नमक और अजवाइन और सोडा मिलाकर हाथो से अच्छे से मिक्स करे।फिर पानी डालकर थोड़ा टाईट आटा गूंथ लें।ढककर १० मिनट सेट होने के लिए रख दे।

  2. 2

    तेल गरम करे।इसमें हींग और दरदरा पिसा मसाला डालकर और हरी मिर्च मिलाए।हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर मिलाएं।आलू और मटर मिलाए।अब काली मिर्च पाउडर,अमचूर पाउडर और नमक मिलाए।हरी धनिया पत्ती मिलाए और अच्छे से भून ले और ठंडा होने दें

  3. 3

    १० मिनट बाद एक मिनट के लिए आटा मसलके चार भागों में बाट ले।

  4. 4

    अब आटे की छोटी छोटी लोई बना ले एक लोई को पतली रोटी के आकार में बेल दे। चाक़ू से आधे में काट ले ।आधा हिस्सा लेकर उसकी सीधी वाली किनार पर ब्रश से हल्के से पानी लगाइए और दोनो साइड जोड़कर कोन का शेप बनाइए। कोन में आलू का मसाला भरिए और समोसे मजबूती से सील करे।दूसरा आधा भाग ले और दूसरा समोसा भी तैयार कर ले।इसी तरह सारे समोसे बना लीजिए

  5. 5

    अब कड़ाई में तेल गरम कीजिए। अब एक एक-एक करके चार समोसे धीमी आँच पर कड़ाई में डाल दे।बीच बीच में समोसे पलटते रहे। जब ये थोड़े थोड़े गोल्डन ब्राउन होने लगे तब निकाल लीजिए सभी समोसे इसी तरह तल ले।

  6. 6

    तयार हैं हमारा मिनी समोसा इसे चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchi Mishra
Ruchi Mishra @cook_31154780
पर

Similar Recipes