पेस्ट्री (pastry recipe in Hindi)

Reema Uppal
Reema Uppal @reemauppal

#cs

शेयर कीजिए

सामग्री

1मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 1 छोटा चम्मचवनीला एसेंस
  2. 2 चम्मचडार्क चॉकलेट कटा हुआ
  3. 1/4 कपरिफाइंड
  4. 1/2 कपगरम पानी
  5. 1 छोटा चम्मचकॉफ़ी
  6. 1 कपचीनी
  7. 1 कपमैदा
  8. 1/4 कपकोको पाउडर
  9. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  10. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  11. 1/2 कपदही
  12. 1/2 कपदही
  13. 1 कपविप्ड क्रीम

कुकिंग निर्देश

1मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक डोंगे में चॉकलेट, काफी पाउडर, वनीला एसेंस,रिफाइंड और पानी डाल कर खूब अच्छी तरह मिला लें।

  2. 2

    फिर सभी सूखे पाउडर एक साथ छान लें।

  3. 3

    फिर सूखे मिक्सचर को लिक्वड वाले में डाल कर अच्छे से मिला लेे।फिर उसे एक केक टेन में डाल कर २५ मिनट तक बके कर लें।

  4. 4

    फिर उसे धंडा कर व्हिप्ड क्रीम की मदद से में चाहा डिजाइन दे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Reema Uppal
Reema Uppal @reemauppal
पर

Similar Recipes