बटर पनीर मसाला (butter paneer masala recipe in Hindi)

priyanka rishabh shukla
priyanka rishabh shukla @cook_31921153
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
3 लोग
  1. 1 1/4 कपपनीर क्यूब
  2. 2 1/2 चम्मचमक्खन
  3. 2 चम्मचतेल
  4. 1 कपकटे हुए प्याज
  5. 2लौंग
  6. 2इलायची
  7. 8काजू
  8. 1टुकडा दालचीनी
  9. 1 1/2 कपकटे हुए टमाटर
  10. 2तेज पत्ता
  11. 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  12. 1 चम्मच मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  14. 1/2 चम्मचअदरक का पेस्ट
  15. 1/2 कपदूध
  16. 1/2 चम्मच कश्मीरी मिर्च पाउडर
  17. 1/2 चम्मच गरम मासाला
  18. 1 1/2 चम्मच ताजा क्रीम (अमूल)
  19. 1चम्मच कसूरी मेथी
  20. स्वादानुसारनमक
  21. आवश्यकतानुसारहरी धनिया सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    एक कढ़ाई या पैन मे 1/2 टेबल स्पून मक्खन और तेल गरम करे। प्याज, लौंग, और इलायची,डाले। और माध्यम आँच पर 2-3 मिनट के लिए भूने ।
    टमाटर डाले और अच्छी तरह चलाये और माध्यम आँच पर चलाते हुए 2-3 मिनट पकाए।
    काजू, धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर डालकर 2 से 3 के लिए पकाए।

  2. 2

    आँच बन्द कर थोडा ठंडा करके मिक्सी मे डाले 1/4 पानी डालकर बारीक मुलायम पीस ले ।
    एक साफ कढ़ाई या गहरे पैन मे बचा हुआ मक्खन डाले और गरम करे तेजपत्ता डाले फिर अदरक-लहसुन का पेस्ट डाले माध्यम आँच पर 30 सेकेंड तक पकाए।

  3. 3

    टमाटर प्याज़ की पेस्ट डालकर चलाए फिर दूध, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, नमक डालकर माध्यम आँच पर 3 से 4 मिनट के लिए चलाते हुए पकाए।
    ताजा क्रीम और कसूरी मेथी डालकर 30 सेकेंड के लिए चलाते हुए पकाए।

  4. 4

    पनीर डालकर अच्छी तरह चलाये हुए 1 से 2 मिनट पकाए ।
    आपका बटर पनीर मसाला तैयार है।
    अब हरा धनिया डालकर परोसे।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
priyanka rishabh shukla
priyanka rishabh shukla @cook_31921153
पर
mujhe khana banana aur pyaar se khilana bahut pasand hai.. mai jaldi apna khud ka YouTube channel b chalu karne wali hu..mai aur khana bnana aisa h ... ki cooking krna meri life me bhut important hai
और पढ़ें

Similar Recipes