मेंथी के परांठे  (Methi ke parathe recipe in hindi)

Priya Sharma
Priya Sharma @priyasharma

#cs

शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. 1/2 कपबेसन
  3. 1 कप मेथी(बारीक कटी हुई)
  4. आवश्यकता अनुसारतेल -आटा गूंथने के लिए
  5. 1 इंचअदरक लम्बा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  6. 1हरी मिर्च
  7. 1/2 छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक
  8. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  9. स्वादानुसारहींग

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    किसी बर्तन में आटा लीजिए. इसमें बेसन, कटी हुई मेथी, अदरक, हरी मिर्च, नमक, जीरा और हींग डाल दीजिए. साथ ही 2 छोटे चम्मच तेल डाल कर सारी चीजों को अच्छे से मिला लीजिए. थोड़ा थोड़ा पानी डालकर नरम आटा गूथ लीजिये.

  2. 2

    गुथे हुये आटे को 20 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिये.

  3. 3

    आटा सैट होने पर हाथ पर थोड़ा सा तेल लगाकर चिकना करके आटे को मसाला लीजिए.

  4. 4

    तवे को गैस पर रखकर गरम करिये. गुथे हुये आटे से थोड़ा सा आटा निकालिये, गोल करके लोई बनाइये. लोई को सूखे आटे में लपेटिए और इसे 3-4 इंच के व्यास में बेलिये. चमचे से थोड़ा सा तेल लगाकर परांठे को चारों ओर से उठाकर बंद कर लीजिए. लोई को फिर से सूखे आटे में लपेटिए और 6 से 7 इंच के व्यास में गोल पराठा बेल लीजिए.

  5. 5

    गरम तवे पर थोड़ा सा तेल लगाइए और पराठा डाल दीजिए. परांठे की निचली सतह सिकने पर इसे पलट दीजिए और दूसरी सतह पर ब्राउन होने पर इसकी पहली सतह पर तेल लगाइए और पलटकर इस ओर भी तेल लगाइए. परांठे को दबाव देते हुए दोनों ओर अच्छा ब्राउन होने तक सेकिये. इसे तवे से उतार कर, प्लेट में रखी कटोरी पर रखिये.

  6. 6

    पराठा ठंडे होने के बाद कैसरोल में रख लीजिये. सारे परांठे इसी तरह बनाकर रख लीजिये.

    गरमागरम मेथी के परांठे को आलू टमाटर की सब्जी या अपने मनपसन्द सब्जी, दही और चटनी के साथ परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Sharma
Priya Sharma @priyasharma
पर

कमैंट्स

Similar Recipes