शाही पनीर (shahi paneer recipe in Hindi)

Tejashvi Patel
Tejashvi Patel @tejashvi800

#FF

शाही पनीर (shahi paneer recipe in Hindi)

#FF

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35मिनट
4 सर्विंग
  1. 200 ग्रामपनीर छोटे टुकड़ों में कटे हुए
  2. 2टमाटर के साथ दो खड़ी लाल मिर्च का पेस्ट
  3. 2छोटे प्याज़ का पेस्ट
  4. 2छोटे चम्मच तेल
  5. 4-5लहसुन के साथ आधा इंची अदरक के टुकड़े का पेस्ट
  6. 1 बड़ा चम्मचदही
  7. 10-12काजू का पेस्ट
  8. 1 चम्मचमक्खन
  9. 2 बड़े चम्मचमलाई या क्रीम
  10. 1 छोटा चम्मचजीरा
  11. 1तेजपत्ता
  12. 2-3लौंग
  13. 2छोटी इलायची
  14. 8-10काली मिर्च
  15. 1 टुकड़ादालचीनी
  16. 1 छोटा चम्मचकसूरी मेथी
  17. 1 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  18. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  19. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

35मिनट
  1. 1

    सारा सामान तैयार कर लेंगे, कढ़ाई में दो चम्मच ऑयल डालकर गैस पर चढ़ाएंगे, तेल के गर्म होने पर जीरा तेजपत्ता खड़ीइलायची लौंग दालचीनी डाल देंगे

  2. 2

    जीरे के चटकने पर प्याज, अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर चलाएंगे, प्याज के गुलाबी भून जाने पर मक्खन डाल कर चलाएंगे

  3. 3

    अब कश्मीरी लाल मिर्च डालकर 1 मिनट और पका कर टमाटर और खड़ी लाल मिर्च के पेस्ट को डाल कर भूनेगे, नमक डाल देंगे

  4. 4

    अच्छे से भून जाने पर दही और काजू का पेस्ट डालकर मीडियम आंच पर 2 से 3 मिनट ग्रेवी को कलहार कर मलाई डाल देंगे

  5. 5

    मलाई को मिक्स करके 2 से 3 मिनट के लिए धीमी आंच पर ढक कर पका लेंगे,अब ग्रेवी को ऑयल छोड़ने तक अच्छे से कलहार कर आवश्यकतानुसार पानी डाल देंगे

  6. 6

    2 मिनट बाद गरम मसाला, कसूरी मेथी और पनीर को डालकर 2 से 3 मिनट ढककर पकाकर गैस बंद कर देंगे

  7. 7

    हमारा शाही पनीर बनकर तैयार है। रोटी पूरी पराठा नान किसी के साथ भी सर्व करें और इंजॉय करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Tejashvi Patel
Tejashvi Patel @tejashvi800
पर

कमैंट्स

Similar Recipes