पनीर वाला बेसन का चीला(paneer wala besan ka cheela recipe in hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora

#2022
#w4
# बेसन

पनीर वाला बेसन का चीला(paneer wala besan ka cheela recipe in hindi)

#2022
#w4
# बेसन

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
6 लोग
  1. 2 कटोरीबेसन
  2. 1/2 कटोरी सूजी
  3. 1/2 कटोरी चावल का आटा
  4. 300ग्राम पनीर कद्दूकस किया हुआ
  5. 1 1/2 चम्मच नमक
  6. 1/2 चम्मचअजवाइन
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  8. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  9. 4हरी मिर्च बरीक करी हुई
  10. l चम्मच गर्म मसाला
  11. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया
  12. आवश्यकता अनुसारगार्निशके लिए चुकंदर कद्दूकस किया हुआ

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में दो कटोरी बेसन,आधी कटोरी चावल का आटा और आधी कटोरी सूजी लेंगे ।उसमें एक चम्मच नमक आधा चम्मच अजवाइन और आधा चम्मच गरम मसाला मिलाएंगेऔर पानी डालकर एक बैटर तैयार करेगे

  2. 2

    फीलिंग के लिए -
    एक बाउल में 300 ग्राम पनीर लेंगे और उसे कद्दूकस कर लेंगे 1उसमें आधा चम्मच नमक एक बारीक कटा हुआ प्याज़ और हरी मिर्च और हरा धनिया मिलायेगे।और साथ ही उसमें कद्दूकस किया हुआ चुकंदर मिलाएंगे

  3. 3

    बैटर को अच्छी तरह मिक्स करेगे और नॉन स्टिक के तवे पर तेल लगा कर एक चीला तैयार करेंगे और उसमें पनीर की. फीलिंग भरेंगे और तैयार चीले को चटनी के साथ सर्व करेंगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes