होममेड कसूरी मेथी की विधि (Homemade kasuri methi ki vidhi recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#2022 #w4 #methi
दोस्तों हम अपने घर में बहुत सारी चीजों में कसूरी मेथी का इस्तेमाल करते हैं, पर यह कसूरी मेथी बाजार की होती है,परन्तु जब घर पर कसूरी मेथी बनाया तो उसकी सुगंध और शुद्धता की बात ही अलग थी.साथ ही मन में प्रसन्नता कि खुद की बनाई हुई कसूरी मेथी प्रयोग का कर रहे हैं!

वस्तुत:कसूरी मेथी कसूरी मेथी का सूखा रूप होता है जिसका प्रयोग मसलों या स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.कसूरी मेथी एक ऐसी सामग्री हैं, जो किसी भी सब्जी के स्वाद को बहुत स्वादिष्ट और खुशबूदार बना देती है. इसे आप किसी भी तरह की सब्जी, छोले, पनीर,दाल मखानी या अन्य ग्रेवी वाली सब्जी में डालकर स्वाद बढ़ा सकते हैं. साथ ही इसे पराठे और मठरी में भी डाल सकते हैं. ऐसे तो आप कसूरी मेथी माइक्रोवेव में भी तैयार कर सकते हैं पर जिनके पास माइक्रोवेव उपलब्ध नहीं है,वो इस विधि से आसानी से तैयार कर सकते हैं.

तो दोस्तों देर किस बात की ? खुद की बनाई हुई कसूरी मेथी ही प्रयोग करें और खाने में डालें और उसके खुशबू ज़ायके और शुद्धता को अनुभव करें!

होममेड कसूरी मेथी की विधि (Homemade kasuri methi ki vidhi recipe in Hindi)

#2022 #w4 #methi
दोस्तों हम अपने घर में बहुत सारी चीजों में कसूरी मेथी का इस्तेमाल करते हैं, पर यह कसूरी मेथी बाजार की होती है,परन्तु जब घर पर कसूरी मेथी बनाया तो उसकी सुगंध और शुद्धता की बात ही अलग थी.साथ ही मन में प्रसन्नता कि खुद की बनाई हुई कसूरी मेथी प्रयोग का कर रहे हैं!

वस्तुत:कसूरी मेथी कसूरी मेथी का सूखा रूप होता है जिसका प्रयोग मसलों या स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.कसूरी मेथी एक ऐसी सामग्री हैं, जो किसी भी सब्जी के स्वाद को बहुत स्वादिष्ट और खुशबूदार बना देती है. इसे आप किसी भी तरह की सब्जी, छोले, पनीर,दाल मखानी या अन्य ग्रेवी वाली सब्जी में डालकर स्वाद बढ़ा सकते हैं. साथ ही इसे पराठे और मठरी में भी डाल सकते हैं. ऐसे तो आप कसूरी मेथी माइक्रोवेव में भी तैयार कर सकते हैं पर जिनके पास माइक्रोवेव उपलब्ध नहीं है,वो इस विधि से आसानी से तैयार कर सकते हैं.

तो दोस्तों देर किस बात की ? खुद की बनाई हुई कसूरी मेथी ही प्रयोग करें और खाने में डालें और उसके खुशबू ज़ायके और शुद्धता को अनुभव करें!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोलगभग मेथी के पत्ते

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम ताजी मेथी की पत्तियां लेंगे.उसमें अगर कोई पत्ती खराब हो तो उसे चुनकर निकाल देंगे.अब मेथी को छलनी पर डालकर 3-4 बार पानी से अच्छी तरह वॉश कर लेंगे जिससे कि जो भी मिट्टी होगी वह निकल जाएगी.

  2. 2

    अब किसी बड़ी प्लेट,कपड़े या पेपर पर मेथी की पत्तियों को बिछाकर उस पर फैला दें और 5-6 घंटे बाद मेथी की साइड चेंज कर हाथ फिरा दें. कुछ घंटे बाद ऐसे ही 1-2 बार और कर लें. 2-3 दिन मेथी को छाया में सूखने दें.

  3. 3

    इन मेथी की पत्तियों को मैंने छाया में ही सुखाया हैं,क्योंकि छाया में सुखाने से पत्तियों का रंग बना रहता है और खुशबू भी ज्यादा अच्छी आती है.

  4. 4

    मेथी अब अच्छे से सूख चली है.

  5. 5

    जब मेथी अच्छे से सूख जाएं तब हथेली से मसलकर थोड़ा छोटा कर लीजिए.अब इसे करारी करने के लिए सिर्फ 1/ 2 या 1 घंटे के लिए धूप में रख दीजिए फिर इसे किसी एयर टाइट डिब्बे डिब्बे में भर दीजिए जिससे नमी ना रहें.

  6. 6

    हमारी होममेड कसूरी मेथी रेडी हैं, इसका प्रयोग कर अपनी डिश को और अधिक ज़ायकेदार और खुशबूदार बनाइए!

  7. 7

    नोट-
    पंखे में तथा माइक्रोवेव में भी आप कसूरी मेथी बना सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes