पालक पनीर (Palak Paneer Recipe in Hindi)

Preeti Sahil Gupta
Preeti Sahil Gupta @preetikirasoi
Gujrat
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2-3सर्व
  1. 500 ग्रामपालक
  2. 1बड़ी प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 6-7कली लहसुन
  6. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/2 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  11. 1तेजपत्ता
  12. 1बड़ी इलायची,
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1 चुटकीहींग
  17. 3 चम्मचघी
  18. 2 चम्मचफ्रेश मलाई

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पालक को धोकर डंठल निकालकर उबाल लें और ठंडे पानी मे डालकर छलनी में डाल दे।

  2. 2

    प्याज टमाटर को काट ले।अदरक को भी काट ले।

  3. 3

    गैस पर कढाई रखे उसमें 1तबसप घी डालकर गरम करे फिर खड़े मसाले ओर जीरा डालकर चटकाये फिर हींग डालकर प्याज़ अदरक और लहसुन डाल दे।और5-6मिंट भून लें।

  4. 4

    अब उसमें टमाटर डालकर टमाटर गलने तक भून लें।अब गैस ऑफ कर दे और मिसर्ड को एक प्लेट में निकाल कर ठंडा कर ले।

  5. 5

    मिक्सी का जार ले।उसमे उबला हुआ पालक ओर ठंडा किया हुआ मिसर्ड डालकर पीस ले और स्मूथ पेस्ट बना ले।

  6. 6

    अब गैस पर कढाई रखे उसमें घी डालकर गरम करे।फिर सभी मसाले डालकर भून लें।अब पालक प्याज़ वाली ग्रेवी को डालकर 5मिनट भून लें।

  7. 7

    अब उसमें मलाई डालकर 2मिनट भून लें।अब उसमें नमक डालकर मिक्स करें फिर पनीर के क्यूब्स डालकर 5 मिंट ढककर पका लें।

  8. 8

    तैयार है हमारी पालक पनीर।

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preeti Sahil Gupta
Preeti Sahil Gupta @preetikirasoi
पर
Gujrat
cooking is my passion and I am fond of making food items and I love to feed everyone good food.
और पढ़ें

Similar Recipes