शाही पनीर (shahi paneer recipe in Hindi)

Divya Arora
Divya Arora @Divya000
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25/30मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 2टमाटर
  3. 2प्याज़
  4. 7/8काजू
  5. 7/8बादाम या दालचीनी
  6. 1 चम्मचनारियल का बुरादा
  7. 1 चम्मचपोस्ता
  8. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  9. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मचकसूरी मेथी
  11. 1 कपमलाई या फ्रेश क्रीम
  12. 1/2 कपदही
  13. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 2वड़े चम्मच कुकिंग ऑयल

कुकिंग निर्देश

25/30मिनट
  1. 1

    पनीर को क्यूब के शेप में काट लें।

  2. 2

    प्याज, टमाटर,काजू बादाम को उबले करले जब तक टमाटर सॉफ्ट न हो जाए।फिर इनको ठंडा करके मिक्सर के जार में डाले और इसमें नारियल का बुरादा और पोस्ता भी डाले और इसका स्मूथ पेस्ट बनाएं।

  3. 3

    कढ़ाई में कुकिंग ऑयल डाले गरम हो जाने पर उसमे बनाया हुआ पेस्ट डाले उसमे नमक,मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, डालकर अच्छी तरह 10/15 मिनट तक भूने जब तेल ऊपर आने लगे तब उसमे गरम मसाला, और कसूरी मेथी डाले और 5 मिनट भूने फिर उसमे मलाई डालकर अच्छी तरह भून लें।

  4. 4

    जब पूरी तरह से तेल ऊपर आ जाए तब उसमे 1 कप पानी डालकर उबाल आने दे फिर उसमे पनीर डाले। धीमी आंच पर 5/7 मिनट पकाएं और गैस बंद करदे। धनिया पत्ती से गार्निश करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Divya Arora
Divya Arora @Divya000
पर

Similar Recipes