गाजर का हलवा (gajar ka halwa recipe in Hindi)

Sweena
Sweena @cook_32980215
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
4 से 6 लोग
  1. 1/2 किलोगाजर
  2. 1/2 लीटरमिल्क
  3. 1/2 कपड्राई फ्रूटस कटी
  4. 1 कपचीनी
  5. 2इलाइची कुटी हुई
  6. 5 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    गाजर को अच्छी तरह धो कर छील ले इसे छोटे छोटे टुकरे मे काट ले कुकर् मे 1कप पानी गाजर डालकर 1 सिटी लगाए और गैस बन्द कर दे।

  2. 2

    इसे ठंढा होने पर अच्छी तरह मैस् दे। दूध को किसी पतीले गाढ़ा होने के लिए चढा दे जब यह आधा हो जाए गैस को बन्द कर दे।

  3. 3

    अब कढ़ाई मे घी गरम कर गाजर को डालकर भुने जब घी छोरने लगे तब दूध डालकर चलाये जब यह सुखने लगे तब चीनी ईलाइची डाले जब यह लाल हो जाए तब गैस को बन्द कर दे,

  4. 4

    गाजर हलवा तैयार है इसे ड्राई फ्रूटस मिक्स कर गरमा गरम सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sweena
Sweena @cook_32980215
पर

Similar Recipes