उरद दाल के बरे(udad daal ke bare recipe in hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta

ये हमारे झारखंड की एक प्रसिद्ध व्यंजन है ।इसे मैंने कडाही में डीप फ्राई किया है ।
#rg1

उरद दाल के बरे(udad daal ke bare recipe in hindi)

ये हमारे झारखंड की एक प्रसिद्ध व्यंजन है ।इसे मैंने कडाही में डीप फ्राई किया है ।
#rg1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
4लोगों के लिए
  1. 250 ग्रामउरद दाल
  2. 1 कटोरीसरसों का तेल
  3. 2प्याज बारीक कटा
  4. 2हरा मिचृ चार
  5. 1 छोटा टुकड़ा अदरक बारीक कटा हुआ
  6. आवश्यकतानुसारधनिया का पत्ता बारीक कटा हुआ
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 चम्मचअजवायन मंगरैला

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    थोउरद का दाल को पानी में डाल कर अच्छी तरह से धौ कर दो घंटे के लिए छोड़ दें ।जब दाल अच्छी तरह से फुल जाये तो एक जार में डाल कर पीस लें ।

  2. 2

    फिर उसमें नमक स्वाद के अनुसार और उपर दिए सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिला लें

  3. 3

    एक कडाही में तेल डालकर गरम हो ने दें और फिर जब तेल अच्छी तरह से गरम हो जाये तो हाथों से चपटे आकार के बर्रे बना ले।फिर गरम तेल में डाल कर लाल होने तक छान लें ।

  4. 4

    आप सभी बर्रे को इसी तरह से बना कर उसमें थोड़ा सा काला नमक डाले और चटनी के साथ खाये ।ये बहुत ही स्वादिस्ट है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

Similar Recipes