ट्राई कलर नीर डोसा (Tricolour neer dosa recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#rp 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
#rg3 #मिक्सर_ग्राइंडर
गणतंत्र दिवस जैसे पावन राष्ट्रीय पर्व के प्रति अपनी देशभक्ति भावना और असीम खुशी जाहिर करने के लिए मैंने यह ट्राई कलर नीर डोसा बनाया है,आशा है आप सभी को पसंद आएंगा!🙏🙏 🇮🇳🇮🇳

नीर डोसा को पानी वाला डोसा भी कहते
हैं क्योंकि यह पानी जैसे पतले बैटर से बनाया जाता हैं. इसका बैटर सिर्फ चावल के घोल से तैयार किया जाता है.यह बिना किसी झंझट या परेशानी के व्यस्त सुबह के लिए एक स्वस्थ नाश्ता का विकल्प है. इसे पतले बैटर के रूप में बनाकर बिना किसी गोलाकार आकृति के बेतरतीब ढंग से डाला जा सकता है.

ट्राई कलर नीर डोसा (Tricolour neer dosa recipe in Hindi)

#rp 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
#rg3 #मिक्सर_ग्राइंडर
गणतंत्र दिवस जैसे पावन राष्ट्रीय पर्व के प्रति अपनी देशभक्ति भावना और असीम खुशी जाहिर करने के लिए मैंने यह ट्राई कलर नीर डोसा बनाया है,आशा है आप सभी को पसंद आएंगा!🙏🙏 🇮🇳🇮🇳

नीर डोसा को पानी वाला डोसा भी कहते
हैं क्योंकि यह पानी जैसे पतले बैटर से बनाया जाता हैं. इसका बैटर सिर्फ चावल के घोल से तैयार किया जाता है.यह बिना किसी झंझट या परेशानी के व्यस्त सुबह के लिए एक स्वस्थ नाश्ता का विकल्प है. इसे पतले बैटर के रूप में बनाकर बिना किसी गोलाकार आकृति के बेतरतीब ढंग से डाला जा सकता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपचावल
  2. 1 चम्मचकद्दूकस क्या हुआ नारियल
  3. स्वादानुसार नमक
  4. 2-3 चम्मचकुकिंग ऑयल
  5. आवश्यकतानुसार ड्रॉप ऑरेंज और ग्रीन फूड कलर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    ट्राई कलर नीर डोसा बनाने के लिए हम चावल को पहले से धोकर साफ कर 3 से 4 घंटे भिगो कर रखेंगे जिससे के चावल फूल कर सॉफ्ट हो जाए. चावल के फूल जाने पर उसका पानी निकाल देंगे और थोड़े से पानी के साथ चावल को मिक्सर जार में डाल देंगे और साथ में एक चम्मच कद्दूकस क्या हुआ नारियल डालकर एकदम महीन पीस लेंगे.अब चावल के बैटर को बड़े बर्तन में ट्रांसफर कर लेंगे और उसमें जरूरत के अनुसार नमक और पानी मिला देंगे.

  2. 2

    बैटर चित्र जितना पतला होना चाहिए. जिससे कि ऊपर से बैटर डालने पर डोसे में छेद- छेद सा बने. अब इस बैटर को तीन बाउल में ट्रांसफर कर लें

  3. 3

    बाउल में ऑरेंज और ग्रीन कलर के कुछ बूँद मिला दें. इस तरह से हमारा हरा,केसरिया और सफेद बैटर तैयार है. अब गैस चालू कर नॉन स्टिक तवा / पैन गर्म करें. इस डोसे को बनाने के लिए तवा गर्म होना चाहिए. अब कलछी द्वारा पतले बैटर को ऊपर से डालें इससे इसमें छेद-छेद सा अपने आप बनने लगेगा अब किनारों से कुछ बूँदऑयल की डाल दें फिर इसे ढक्कन से 1 मिनट के लिए ढक दे

  4. 4

    नीर डोसा तैयार होने पर किनारों से अपने आप हल्का सतह सा छोड़ देता है. वैसे तो इसे दूसरे साइड से पकाने की आवश्यकता नहीं होती परंतु आप पलट कर दूसरी साइड से भी आधा मिनट पका सकते हैं.

  5. 5

    इसी मैथेड से सफेद और हरा नीर दोसा भी तैयार कर ले.नीर डोसे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि #इंस्टेंट तैयार हो जाता है और इसमें #कम_ऑयल भी लगता है

  6. 6

    ट्राई कलर नीर डोसा तैयार है

  7. 7

    नोट •••••
    फूड कलर डालना ऑप्शनल है इसके स्थान पर आप गाजर के जूस और पालक के जूस को भी प्रयोग कर सकते हैं.

  8. 8

    जय हिंद जय भारत🙏🙏🇮🇳🇮🇳

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes