मीठे चावल (meethe chawal recipe in Hindi)

 Poonam Khanduja
Poonam Khanduja @cook_20398151
Ghaziabad

मीठे चावल हमारे यहां बसंत पंचमी के बनाए जाते हैं मैंने भी आज बनाया और बहुत ही शादी में मनाया और सभी को बहुत पसंद है।
#Bp २०२२

मीठे चावल (meethe chawal recipe in Hindi)

मीठे चावल हमारे यहां बसंत पंचमी के बनाए जाते हैं मैंने भी आज बनाया और बहुत ही शादी में मनाया और सभी को बहुत पसंद है।
#Bp २०२२

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
5 व्यक्तियों के
  1. 1गिलास चावल
  2. 1गिलास पानी
  3. 250 ग्राम गुड़
  4. 50 ग्रामकाजू
  5. 50 ग्रामबादाम
  6. 50 ग्रामगरी
  7. 50 ग्रामछूवारे
  8. 50 ग्रामकिशमिश
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 100 ग्रामदेशी घी
  11. 1 चुटकीपीला रंग

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    गुड को तोड़कर १ गिलास पानी में भिगो दें। चावल को धोकर भिगो दें 10 मिनट के लिए देसी घी ले।

  2. 2

    गैस को ऑन करें उस पर को कर रखें कुकर में घी डालें। एक चुटकी पीला रंग ले और गुड़ के पानी में रंग मिक्स कर दें और रेस्ट करने दे।

  3. 3

    कुकर में घी डाले जीरा डालें चावल दाल मिक्स करें।

  4. 4

    चावलों को अच्छे से मिक्स करके उसमें गुड पानी वाला पानी डालें।

  5. 5

    इसमें ड्राई फ्रूट और अच्छे से मिक्स करें अब कुकर को बंद कर दे।

  6. 6

    एक सीटी आने के बाद कुकर बंद कर दे।

  7. 7

    लीजिए तैयार है मीठे चावल बसंत पंचमी स्पेशल डिश खाइए और खिलाइए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Poonam Khanduja
Poonam Khanduja @cook_20398151
पर
Ghaziabad

Similar Recipes