तवा बटर नान (tawa butter naan recipe in Hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#ws2
आज की मेरी रेसिपी नान की है।इसे हमारे यहां काली दाल के साथ खाते हैं ।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
२ लोग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1/2 कपदही
  3. 1 चम्मचचीनी
  4. 1/2 चम्मचखाने का सोडा
  5. स्वादानुसार,नमक
  6. आवश्यकता अनुसारघी
  7. 1 चम्मचकलौंजी

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    एक परात में मैदा निकाल लें फिर इसमें नमक घी डालकर अच्छी तरह से मिला लें
    फिर बीच में गड्ढा करें और चीनी और सोडा डालकर उसके ऊपर दही डाल दें और ढककर २-३ मिनट तक रखें

  2. 2

    फिर अच्छी तरह मिला लें और हल्के गर्म पानी से नरम आटा बांध ले और फिर उसे ढक कर ५-६ घंटा रख दें

  3. 3

    अब आप इसे अच्छी तरह मसाला लें
    एक तवा गरम करें और आटे में से लोई ले कर पट्टे पर लम्बाकार बेल कर उस पर पानी लगा कर तवे पर डाल दें और ऊपर में कलोंजी चिपका दें और धीमी आंच पर सेके

  4. 4

    जब नान नीचे से पक जाए तब तवे को गैस पर पलट कर नान को सेके और जब ब्राउन चकते हो जाए तब उसे तवे से निकाल ले। इसी तरह सारे नान बना ले
    फिर नान में मक्खन लगा कर सर्व करें

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

Similar Recipes