मारवाड़ी मंगोडी़ की सब्जी (marwadi mangodi ki sabzi recipe in Hindi)

Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214

# ws3
# मंगोड़ी की सब्जी वींटर सीज़न में बहुत अच्छी लगती हैं और इसे मेथी पालक, आलू, पापड़ के साथ क ई तरीके से बनाया जाता है .... पर आज मैंने इसे मारवाड़ी स्टाईल में सींपल तरीके से मंगोड़ी की सब्जी बीना लहसुन टमाटर के बनाई ।

मारवाड़ी मंगोडी़ की सब्जी (marwadi mangodi ki sabzi recipe in Hindi)

# ws3
# मंगोड़ी की सब्जी वींटर सीज़न में बहुत अच्छी लगती हैं और इसे मेथी पालक, आलू, पापड़ के साथ क ई तरीके से बनाया जाता है .... पर आज मैंने इसे मारवाड़ी स्टाईल में सींपल तरीके से मंगोड़ी की सब्जी बीना लहसुन टमाटर के बनाई ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५_ मिनट
४_५
  1. 1 कटोरा मूंग दाल की मंगोड़ी
  2. 1 चम्मच घी
  3. 1 चम्मच चम्मचकहा हुआ अदरक या पेस्ट
  4. 2 हरी मिर्च
  5. 2चम्मच तेल
  6. 1/2 चम्मचहींग
  7. 1 लौंग
  8. 1/2 चम्मचमेथी दाना
  9. 2 साबुत लाल मिर्च
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1+1/2 चम्मचनमक स्वादानुसार
  12. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 2चम्मच धनिया पाउडर
  14. 1 छोटी चम्मच गरम मसाला पाउडर
  15. 1 चम्मच कसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

१५_ मिनट
  1. 1

    मंगोड़ी को एक चम्मच घी के साथ रोस्ट करें उसके बाद

  2. 2

    कड़ाही में दो चम्मच तेल, हींग, और जीरा, साबुत लाल मिर्च, मेथी दाना, रोस्टेड मंगोरी डालकर मिला लें

  3. 3

    फिर २_ कटोरी गर्म पानी कसी हुई अदरक,कटी हरी मिर्च, स्वादानुसार नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर धनियां पाउडर मिलाकर मंगोड़ी को पका लें

  4. 4

    उसके बाद तैयार सब्जी में गरम मसाला पाउडर, कसूरी मेथी मिलाकर सरवींग बाउल में निकाल कर धनिया पत्ता से गार्निश करके फूलके, पंराठे के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214
पर

Similar Recipes